Coronavirus Lockdown effect: Moto Razr स्मार्टफोन की सेल भी रुकी

Coronavirus Lockdown effect: Moto Razr स्मार्टफोन की सेल भी रुकी
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट पर होना था सेल

दाम है Rs 1,24,999

15 अप्रैल तक की सेल रुकी

Motorola ने अपने फोल्डेबल Moto Razr स्मार्टफोन की सेल को 2 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच भारत में रोक दिया है। सेल को पूरे देश में कोरोनावायरस महामारी की वजह से हुए लोकडाउन के लिए रोका गया है। लोकडाउन के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं के अलावा ई-कॉमर्स पोर्टल्स की डिलिवरी पर भी रोक है। इस दौरान देश भर में सभी कंपनियों ने फ़ैक्टरियों, सर्विस सेंटर और ऑफिस आदि को बंद किया जा चुका है।

23 मार्च से शुरू हुआ लोकडाउन 14 अप्रैल तक चलने वाला है। इसके बाद डिलिवरीज़ दोबारा शुरू हो सकती हैं।

Moto Razr का दाम Rs 1,24,999 है और इसे फ्लिपकार्ट तथा अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल किया जाना है। Motorola Razr (2019) में 6.2 इंच की Cinemavision foldable pOLED स्क्रीन के साथ उतारा गया है जिसका रेज़ोल्यूशन 2142 x 876 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। फोन में 2.7 इंच की एक्सटर्नल डिस्प्ले दी ई है जिसका रेज़ोल्यूशन 600 x 800 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 4:3 है। यह फोल्डेबल फोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 10nm मोबाइल प्लेटफार्म द्वारा संचालित है और इसे एड्रेनो 616 GPU के साथ उतारा गया है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है और डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है।

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 16MP का रियर कैमरा मिला है जिसका अपर्चर f/1.7 है और इसका पिक्सल साइज़ 1.22um, EIS, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस (AF) और लेज़र AF के साथ आया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके अलावा फोन में 2510mAh की बैटरी मिल रही है जो 15W TurboPower फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस स्प्लैश प्रूफ वॉटर रेसिस्टेंट नेनोकोटिंग के साथ आया है।

मौजूदा हालात को देखते हुए, Motorola ने 2 से 15 अप्रैल के बीच होने वाली Motorola Razr की सेल को रोक दिया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo