Micromax canvas infinity आज दोपहर 2 बजे से पहली बार बिकेगा

HIGHLIGHTS

canvas infinity है Micromax का पहला बेजल-लेस फोन

Micromax canvas infinity आज दोपहर 2 बजे से पहली बार बिकेगा

Micromax ने पिछले महीने स्मार्टफोन  canvas infinity लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 9,999 रुपए की रखी गई. और आज कंपनी पहली बार इसे सेल के लिए उपलब्ध कर रही है. आज दोपहर 2 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो रही है. ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 8 की तरह बेज़ेल-लेस डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया पर खरीदने पर कंपनी कुछ ऑफर भी दे रही है. लेकिन अमेज़न से खरीदने के लिए आपको सबसे पहले रेजिस्ट्रेशन कराना होगा. Micromax Canvas Infinity (Black, 18:9 FullVision Display), अमेज़न पर 9,999 रूपये में खरीदें

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अमेज़न इंडिया से इस फोन को खरीदने पर कंपनी कस्टमर को 250 रुपये कैश बैक देगी. जो कस्टमर के अमेज़न अकाउंट में 20 अक्टूबर तक आ जाएगी. इसके अलावा रिलायंस जियो कस्टमर्स को अमेज़न इंडिया के तरफ से भी 30GB 4G डाटा मिलेगा. इसके अलावा अगर आप अपने  canvas infinity फोन में किंडल ऐप डाउनलोड कर लॉग इन करेंगे तो आपको 375 रुपये का 5 किंडल बेस्टसेलर मिल सकता है.

अमेज़न इंडिया 24 घंटे सर्विस देने का भी वादा कर रहा है. इस ऑफर के तहत, जो लोग Micromax  canvas infinity अमेज़न इंडिया से खरीदेंगे वो ऑथराइजड सर्विस प्रोवाइडर से एक बार फोन की सर्विस करा सकेंगे. कंपनी ने 24 घंटे में फोन ठीक करने या 24 से 48 घंटे के बीच रिप्लेस करने का वादा किया है.

Micromax Canvas Infinity (Black, 18:9 FullVision Display), अमेज़न पर 9,999 रूपये में खरीदें

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

सोर्स

 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo