HP Chromebook x360 4 अलग मोड के साथ भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत Rs. 44,990

HIGHLIGHTS

4 मोड के साथ पेश किया गया डिवाइस

8th Gen Intel Core i3-8130U प्रोसेसर से लैस

HP Chromebook x360 4 अलग मोड के साथ भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत Rs. 44,990

HP ने अपने लेटेस्ट Chromebook model को भारत में Rs. 44,990 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया है और इसे HP Chromebook x360, नाम दिया गया है। कंपनी का यह Chrome OS लैपटॉप एंड्राइड ऐप सपोर्ट के साथ आता है और साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड गूगल फोटोज़ स्टोरेज भी मिलता है। लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर के ज़रिए एंड्रॉयड ऐप के लिए सपोर्ट दिया गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यूज़र्स इस HP डिवाइस को भारत में मौजूद 28 शहरों के HP World Stores से खरीद सकते हैं। HP Online Store के अलावा अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी इसे उपलब्ध कराया जायेगा। HP Chromebook x360 के साथ कंपनी Google One cloud सर्विस का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है। इतना ही नहीं, यूज़र्स अगर इसे खरीदते हैं तो उन्हें 100 जीबी गूगल ड्राइव स्टोरेज भी दिया जा रहा है। यूज़र्स इस लैपटॉप को सेरामिक व्हाइट और क्लाउड ब्लू रंग में खरीद सकेंगे।

ये हैं ऑफर्स

HP Chromebook x360 की खरीदारी पर यूज़र्स को 999 रुपये वाले JioFi डिवाइस के साथ रोज़ाना 2 जीबी 4जी डाटा एक साल के लिए मुफ्त दिया जायेगा। इसके साथ जियो के एंड्रॉयड ऐप्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी यूज़र्स को दिया जायेगा। इसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी खरीद पर Meritnation education package भी मिलेगा जिसकी कीमत Rs. 35,000 है।

इस लैपटॉप में यूज़र्स को वेबकैम के लिए HD True VisionHD Camera भी दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर के तहत यूज़र्स को वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, दो यूएसबी टाइप 3.2 टाइप सी पोर्ट मिलता है। स्टोरेज में लैपटॉप 64 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी तक रैम के साथ आता है। इसमें आपको 3 सेल 60 वॉट हावर्स बैटरी के साथ दिया गया है। इसमें आपको फुल-साइज़ बैकलिट कीबोर्ड मिलता है। इस लैपटॉप का वज़न 1.68 किलोग्राम है।

आपको बता दें कि HP Chromebook x360 को चार मोड के साथ कंपनी ने पेश किया है। इन मोड्स में लैपटॉप, टैबलेट, स्टैंड और टेंट शामिल हैं। डिवाइस में 14 इंच का फुलएचडी (1920×1080 पिक्सल) मल्टी-टच आईपीएस डिस्प्ले मिलती है और यह माइक्रो-एज 7.5 मिलीमीटर अल्ट्रा-थिन बेज़ल के साथ होगी। इस लैपटॉप में 8वें जेनरेशन के Intel Core i3-8130U प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo