इसमें 16GB LPDDR3 1866 मेगाहर्ट्ज़ रैम है. ग्राफिक्स के लिए इंटेल HD 515 GPU है. यह लैपटॉप सिक्स जेनरेशन इंटेल कोर M प्रोसेसर (कोर M3, कोर M5, कोर M7) या इंटेल पेंटियम 4405Y प्रोसेसर से लैस है.
HP ने बाज़ार में अपना नया लैपटॉप क्रोमबुक 13 G1 पेश किया है. कंपनी ने अपने इस लैपटॉप की कीमत Rs. 499 डॉलर रखी है. फ़िलहाल इस लैपटॉप को कंपनी की अमेरिका की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसे खरीदने पर ग्राहकों को HP एलीन USB-C डॉकिंग स्टेशन, HP स्लिम अल्ट्राबुक प्रोफेशनल टॉप लोड केस, USB टाइप-C टू HDMI एडेप्टर, USB टाइप-C टू VGA एडेप्टर और DP एडेप्टर मुफ्त में मिलेंगे.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
यह लैपटॉप मेटल बॉडी से बना है. यह लैपटॉप USB टाइप-C सपोर्ट करता है. लैपटॉप का डाइमेंशन 319.9×219.6×12.9mm और वजन 1.29 ग्राम है. इस डिवाइस में 13.3-इंच की फुल HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके अलावा इसमें (1800×3200 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाली QHD+ डिस्प्ले का ऑप्शन भी मिलता है. यह डिवाइस क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 16GB LPDDR3 1866 मेगाहर्ट्ज़ रैम है. ग्राफिक्स के लिए इंटेल HD 515 GPU है. यह लैपटॉप सिक्स जेनरेशन इंटेल कोर M प्रोसेसर (कोर M3, कोर M5, कोर M7) या इंटेल पेंटियम 4405Y प्रोसेसर से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में दो USB टाइप-C (USB 3.1) पोर्ट, एक USB-A (USB3.1) पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/AC और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर मौजूद हैं.