टाटाक्लिक इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है ऑफर्स
By
Aafreen Chaudhary |
Updated on 12-Oct-2017
HIGHLIGHTS
इस लिस्ट में वनप्लस, ओप्पो, जिओनी, माइक्रोमैक्स, शाओमी, विवो, लेनोवो, और लाइफ आदि ब्रैंड के फोंस शामिल हैं.
टाटाक्लिक Rs 10000 से ज़्यादा की खरीदारी पर 20% तक की छूट दे रहा है. यह डिस्काउंट ऑफर स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध है.
Survey✅ Thank you for completing the survey!
- वनप्लस 3 स्मार्टफोन टाटाक्लिक के 21% डिस्काउंट के बाद Rs 21999 की कीमत में उपलब्ध है. इस फोन में 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम मौजूद है और यह फोन सॉफ्ट गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के द्वारा खरीदारी करने पर आपको इंस्टेंट 20% का डिस्काउंट मिल रहा है. यहाँ से खरीदें.
- ओप्पो एफ3 स्मार्टफोन को टाटाक्लिक के 22% डिस्काउंट के बाद Rs 16249 की कीमत में खरीद सकते हैं. यह 64GB स्टोरेज और 4GB रैम से लैस है और यह डिवाइस गोल्ड कलर में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के द्वारा खरीदारी करने पर आपको इंस्टेंट 20% का डिस्काउंट मिल रहा है. यहाँ से खरीदें.
- जिओनी एलाईफ ई8 का 64 GB वेरिएंट टाटाक्लिक के 67% डिस्काउंट के बाद Rs 12752 की कीमत में उपलब्ध है. इस डिवाइस को आप टर्निश ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. इसके अतिरिक्त स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के द्वारा खरीदारी करने पर आपको इंस्टेंट 20% का डिस्काउंट मिल रहा है. यहाँ से खरीदें.
- माइक्रोमैक्स कैनवास इनफिनिटी की कीमत साइट पर Rs 13,999 दी गई है और टाटाक्लिक के 28% डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस Rs 10001 की कीमत में उपलब्ध है. यह डिवाइस 32 GB स्टोरेज और 3GB रैम से लैस है और यह ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के द्वारा खरीदारी करने पर आपको इंस्टेंट 20% का डिस्काउंट मिल रहा है. यहाँ से खरीदें.
- शाओमी रेड्मी 4ए टाटाक्लिक के 6% डिस्काउंट के बाद Rs 6999 की कीमत में उपलब्ध है. यह डिवाइस ग्रे कलर में 32 GB स्टोरेज और 3 GB रैम से लैस है. यहाँ से खरीदें.
- विवो वी7 प्लस पर टाटाक्लिक की 10% छूट के बाद Rs 19700 की कीमत में मिल रहा है और यह फोन मेट ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. इस डिवाइस में 64GB स्टोरेज और 4GB रैम उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के द्वारा खरीदारी करने पर आपको इंस्टेंट 20% का डिस्काउंट मिल रहा है. यहाँ से खरीदें.
- लेनोवो के8 के 32GB/3GB वेरिएंट पर टाटाक्लिक 11% की छूट दे रहा है आप इस फोन को Rs 10199 की कीमत में खरीद सकते हैं. इसके अतिरिक्त स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के द्वारा खरीदारी करने पर आपको इंस्टेंट 20% का डिस्काउंट मिल रहा है. यहाँ से खरीदें.
- लेनोवो जेड2 प्लस टाटाक्लिक 43% की छूट दे रहा है जिसके बाद यह डिवाइस Rs 10448 की कीमत में उपलब्ध है. इस डिवाइस में 64 GB स्टोरेज और 4GB रैम मौजूद है और यह ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के द्वारा खरीदारी करने पर आपको इंस्टेंट 20% का डिस्काउंट मिल रहा है. यहाँ से खरीदें.
- माइक्रोमैक्स कैनवास नाईट 2 E471 स्मार्टफोन 39% डिस्काउंट के बाद Rs 7200 की कीमत में उपलब्ध है. यह डिवाइस ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. यहाँ से खरीदें.
- लाइफ वॉटर 9 फोन पर टाटाक्लिक 26% की छूट दे रहा है जिसके बाद यह डिवाइस Rs 8499 की कीमत में उपलब्ध है. इस डिवाइस में 16 GB स्टोरेज और 2 GB रैम दी गई है और यह गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध है. यहाँ से खरीदें.