GST 2.0: स्मार्टफोन से लेकर TV और AC तक, क्या होगा सस्ता और महंगा? इस तारीख से बदल जाएगा नियम

GST 2.0: स्मार्टफोन से लेकर TV और AC तक, क्या होगा सस्ता और महंगा? इस तारीख से बदल जाएगा नियम

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) का सीधा असर बाज़ार में बिकने वाले सभी प्रोडक्ट्स की कीमतों पर पड़ता है. और अब, केंद्र सरकार ने GST 2.0 की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत कंज्यूमर टेक्नोलॉजी से जुड़े कई प्रोडक्ट्स पर लगने वाला टैक्स घटा दिया गया है. यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होने वाला है. सरकार का मुख्य उद्देश्य उन सामानों पर टैक्स कम करना है, जो आम लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं कि किन टेक प्रोडक्ट्स की कीमतों पर नए जीएसटी का क्या असर पड़ने वाला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

किन प्रोडक्ट्स पर होगा असर?

3 सितंबर 2025 को हुई मीटिंग में पेश किए गए GST 2.0 से घरेलू उपभोक्ताओं और निर्माताओं दोनों को राहत मिलने वाली है. बड़े स्क्रीन वाले टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर पर लगने वाला GST अब 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. इस फैसले से उन उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो त्योहार के सीज़न में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने का प्लान बना रहे हैं.

इसी तरह, 12% GST स्लैब में आने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स को या तो 5% या 18% स्लैब में रिप्लेस कर दिया गया है, जो उनकी कैटेगरी पर निर्भर करेगा. इससे घरेलू बजट और बाज़ार की मांग दोनों में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.

कितनी होगी बचत?

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयर कंडीशनर की कीमतों में अब लगभग 1500 रुपए से 2500 रुपए तक की कमी आ सकती है, जो मॉडल और प्राइस रेंज पर निर्भर करेगी. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह टैक्स कटौती उपभोक्ताओं को खरीदारी के लिए प्रेरित करेगी और बाज़ार में मांग को बढ़ावा देगी.

टीवी सेगमेंट में भी बड़ा बदलाव किया गया है. पहले 32-इंच से बड़े सभी टीवी पर 28% GST लगता था, लेकिन अब यह घटकर सिर्फ 18% रह गया है. वहीं, 32-इंच टीवी पर अब केवल 5% GST लगेगा. यह बदलाव निर्माताओं और उपभोक्ताओं दोनों के लिए बड़ा राहतभरा कदम माना जा रहा है.

स्मार्टफोन पर राहत क्यों नहीं?

जहां तक स्मार्टफोन की बात है, तो फिलहाल इसमें कोई राहत नहीं दी गई है. स्मार्टफोन पर पहले की तरह ही 18% GST लागू रहेगा. यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, क्योंकि इसके निचले टैक्स स्लैब में सिर्फ 5% ही विकल्प मौजूद है. हालांकि, स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां उम्मीद कर रही हैं कि सेशन के दूसरे दिन इस पर भी कुछ राहत की घोषणा हो सकती है.

कुल मिलाकर, सरकार का यह कदम कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को बड़ा बढ़ावा देगा. घरेलू उपकरण खरीदना अब आम लोगों के लिए आसान होगा और त्योहार के सीज़न में बाज़ार में रौनक बढ़ने की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें: याद आ रहे हैं Mirzapur के कालीन भैया! नए सीजन की रिलीजिंग से पहले ये शानदार क्राइम थ्रिलर देखना न भूलें, दिमाग से निकाल देंगी खून

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo