Google Pixel 10 Series के साथ Google ने लॉन्च की Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a; देखें सभी फीचर और स्पेक्स

Google Pixel 10 Series के साथ Google ने लॉन्च की Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a; देखें सभी फीचर और स्पेक्स

Google ने अपने लेटेस्ट लॉन्च इवेंट में Google Pixel 10 Series के साथ कई अन्य शानदार डिवाइस भी पेश कर दिए हैं। कंपनी के नए डिवाइसेस को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि इस बार टेक्नोलॉजी की दुनिया में वाकई कुछ खास चेंज हुआ है। सबसे बड़े बदलाव के तौर पर जो देखने आ रहा है कंपनी ने Pixel Watch 4, Pixel Buds 2a और Pixel Buds Pro 2 के लिए एक नया Moonstone कलर पेश किया है, इसका मतलब है कि इन डिवाइसेस को अब इस कलर में भी खरीदा जा सकता है। अगर आप नए गैजेट्स के शौकीन हैं, तो आपको Pixel के इन नए प्रोडक्ट्स को जरुर देखना चाहिए।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Pixel Watch 4 हुई लॉन्च

Pixel Watch 4 में इस बार डिजाइन और फीचर्स के मामले में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसका नया Actua 360 डिस्प्ले अब 10% ज्यादा बड़ा और बेज़ल्स पहले से काफी पतले कर दिए गए हैं। स्क्रीन की ब्राईटनेस पर भी काफी काम किया गया है और अब Pixel Watch 4 में 3,000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है, जो पिछले लाइन के मुकाबले लगभग लगभग 50% ज्यादा है।

Pixel Watch 4 को Material 3X Expressive UI के साथ ज्यादा यूनीक और बेहतरीन बना दिया गया है, इसमें अब आपको ज्यादा बेहतर डाइनैमिक वॉच फेस, और आसानी से एडाप्ट होने वाले थीम्स मिल जाने वाली हैं। नई Snapdragon W5 Gen 2 चिप और ML को-प्रोसेसर की वजह से Pixel Watch 4 पहले से 25% फ़ास्ट होने के साथ साथ ज्यादा बेहतर एनर्जी एफिसिएंसी के साथ लॉन्च की गई है। इसमें 6GB रैम के साथ मल्टी-टास्किंग को भी ज्यादा बेहतर कर दिया गया है।

बैटरी लाइफ की बात करें तो यह भी बढ़िया है, असल में, एक मॉडल को 30 घंटे और एक अन्य मॉडल को 40 घंटे के बैटरी बैकअप से लैस करके पेश किया गया है, इसके अलावा इनमें आपको फास्ट चार्जिंग क्षमता भी मिलती है, जो Pixel Watch 4 को केवल 15 मिनट के समय में 50% चार्ज तक चार्ज कर सकती है।

बॉडी को इस बार ज्यादा मजबूती प्रदान कर दी गई है, इसमें आपको इस बार गोरिल्ला ग्लास, एयरोस्पेस एल्यूमीनियम सपोर्ट मिल जाता है, जो इसे एक नई ही तरह की मजबूती प्रदान करता है. इसके अलावा 50 मीटर तक वाटरप्रूफ और IP68 रेटिंग इसके साथ Pixel Watch 4 आपके रोजमर्रा के उपयोग के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखी जा सकती है। पहली बार यह वॉच रिपेयर के लिए भी डिजाइन की गई है, यानी बैटरी और डिस्प्ले में कोई परेशानी हो तो इन्हें बदला जा सकता है, जो पहले नहीं होता था।

फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स फिटतबिट और गूगल एआई के साथ, अब आपको ज्यादा सटीक हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग, नया स्किन टेम्परेचर सेंसर,ड्यूल-फ्रीक्वेंसी GPS और एक्टिविटी रिकग्निशन का सपोर्ट भी मिलता है। Pixel Watch 4 के साथ आप अब सीधे Gemini, Gmail, Calendar व “Raise to Talk” जैसी नई सुविधाएं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pixel Buds 2a भी किये जा चुके हैं लॉन्च

Google ने Pixel Buds 2a को भी Pixel Watch 4 के साथ पेश कर दिया है, यह बजट रेंज में आने के साथ साथ बहुत से प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं, इनमें पहली बार Active Noise Cancellation (ANC) A-सीरीज़ में आया है, जो पहले से 1.5 गुना ज्यादा असरदार है।

डिज़ाइन को देखा जाये तो कंपनी ने इसे बेहद हल्का कर दिया है, इसके अलावा इन्हें काफी कॉम्पैक्ट भी किया गया है, जिससे कानों में लंबी देर तक इन्हें पहनना पहले से कहीं आरामदायक हो गया है। पसीने और पानी से बचाव के लिए इनमें IP54 और केस के लिए IPX4 रेटिंग है। केस में बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिल जाती है।

इन्हें Tensor A1 ऑडियो प्रोसेसर, 11mm ड्राइवर और पांच-बैंड इक्वलाइज़र के साथ पेश किया गया है, जिससे हर सॉन्ग और कॉल के दौरान बेहतरीन क्वालिटी मिलती है। कॉलिंग में AI की वजह से आवाज़ और क्लैरिटी और बढ़ गई है। बैटरी को देखते हैं तो यह ANC ऑन के साथ 7 घंटे (20 घंटे केस में) और ANC ऑफ के साथ 10 घंटे (27 घंटे केस से) चल सकती है।

मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी, फास्ट पेयर और गुम हो चुके डिवाइस ढूंढने के लिए FindHub फीचर भी इसमें मिलता है। Gemini AI की मदद से हैंड्स-फ्री असिस्टेंट का मजा भी लिया जा सकता है। ये Hazel और Iris कलर ऑप्शन में मिल जाता है, आपको जानकारी केलिए बता देते है कि इसके लिए इंडिया के बाजार में प्री-ऑर्डर 20 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और सेल 9 अक्टूबर से शुरू हो जाने वाली है।

Pixel Buds Pro 2 आया नए कलर में

Pixel Buds Pro 2 अब नए Moonstone रंग में उपलब्ध होंगे। जल्द ही इन बड्स को एक बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा जिसमें Adaptive Audio, Loud Noise Protection और Gemini के नए फीचर्स इसके साथ जोड़ दिए जाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार gesture-based कॉल हैंडलिंग फीचर भी इसके साथ जोड़ा जाने वाला है। New Moonstone कलर 20 अगस्त से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इसकी सेल 28 अगस्त से शुरू हो जाने वाली है।

यह भी पढ़ें: Google का धमाका! Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo