ChatGPT की उड़ी नींद! Google का AI Plus Plan भारत में लॉन्च, बस इतनी है कीमत, जमकर बनाइए वीडियो-फोटो

ChatGPT की उड़ी नींद! Google का AI Plus Plan भारत में लॉन्च, बस इतनी है कीमत, जमकर बनाइए वीडियो-फोटो

क्या आप भी Google Gemini के Pro फीचर्स इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन उसका महंगा प्लान आपकी जेब पर भारी पड़ रहा था? तो खुश हो जाइए, क्योंकि Google ने भारतीय यूजर्स के लिए एक ऐसा ‘सस्ता जुगाड़’ लॉन्च किया है जिसने ChatGPT की नींद उड़ा दी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी ने भारत में अपना नया ‘Google AI Plus’ प्लान पेश किया है. यह फ्री और महंगे Pro प्लान के बीच का एक बेहतरीन विकल्प है. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत यह एक बर्गर की कीमत से भी कम है! 200GB स्टोरेज और एडवांस AI फीचर्स वाला यह प्लान क्या-क्या ऑफर करता है, आइए जानते हैं.

काफी कम है कीमत

Google AI Plus प्लान भारतीय बाजार में 399 रुपये प्रति माह की कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, इस प्लान को छह महीने के लिए केवल 199 रुपये में खरीदा जा सकता है. 200 रुपये से भी कम में प्रीमियम AI और क्लाउड स्टोरेज मिलना इसे एक ‘इंसेन डील’ बनाता है.

फीचर्स: 199 रुपये में क्या-क्या मिलेगा?

यूजर्स को वह सब कुछ मिलेगा जो फ्री टियर में पेश किया जाता है, साथ ही अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे.

  • एडवांस मॉडल: आपको Gemini 3 Pro और Deep Research का एक्सेस मिलेगा.
  • इमेज और वीडियो: Nano Banana Pro के साथ इमेज जेनरेशन और वीडियो बनाने के लिए 200 मासिक AI क्रेडिट मिलेंगे.
  • स्टोरेज: सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को Photos, Gmail और Drive के लिए कुल 200GB स्टोरेज भी मिलेगा.
  • Google Apps में AI: आप Docs, Vids और Gmail जैसे Google ऐप्स में सीधे Gemini को एक्सेस कर पाएंगे.
  • अन्य: Flow तक पहुंच भी उपलब्ध होगी, जिसका उपयोग Veo 3.1 तक सीमित पहुंच के साथ सिनेमाई कहानियां (cinematic stories) बनाने के लिए किया जा सकता है.

Google AI Plus के लिए रजिस्टर कैसे करें?

यह प्लान लेना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर आधिकारिक Google Gemini एप्लिकेशन खोलें. अब, डिस्प्ले के ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. यहां, आपको “Upgrade to Gemini Pro” विकल्प दिखाई देगा; उस पर टैप करें.

अब, आपको एक नई स्क्रीन पर ले जाया जाएगा जहां आप 199 रुपये का Google AI Plus प्लान देख सकते हैं. “Get Google AI Plus” बटन पर टैप करें. पेमेंट पूरा करें, और बस! अब आपके पास उपयोग के लिए Google AI Plus सब्सक्रिप्शन है. इससे आप AI वीडियो भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo