Free में मिल जाएगा VIP SIM; ये टेलीकॉम कंपनी दे रही शानदार मौका, अभी लपक लें

Free में मिल जाएगा VIP SIM; ये टेलीकॉम कंपनी दे रही शानदार मौका, अभी लपक लें
HIGHLIGHTS

भारतीय मोबाइल यूजर्स एक जमाने से स्पेशल नंबर के प्रति क्रेजी रहे हैं।

जब भी हम अपना मोबाइल नंबर लेते हैं तो सोचते हैं कि हमें कैसे भी एक VIP Mobile Number SIM Card मिल जाए।

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस नंबर को पाने के लिए लाखों रुपये भी खर्च करने को तैयार हैं।

हालांकि अब आपको अपनीपसंद के Mobile SIM के लिए कुछ भी खर्च करना नहीं पड़ेगा। आपको ये VIP Mobile Number Free में भी मिल सकता है।

भारतीय मोबाइल यूजर्स एक जमाने से स्पेशल नंबर के प्रति क्रेजी रहे हैं। जब भी हम अपना मोबाइल नंबर लेते हैं तो सोचते हैं कि हमें कैसे भी एक VIP Mobile Number SIM Card मिल जाए। हालांकि ऐसा होता नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस नंबर को पाने के लिए लाखों रुपये भी खर्च करने को तैयार हैं। यह इस कारण है क्योंकि ये सभी अपनी पसंद का मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं। हालांकि अब आपको अपनीपसंद के Mobile SIM के लिए कुछ भी खर्च करना नहीं पड़ेगा। आपको ये VIP Mobile Number Free में भी मिल सकता है। आइए जानते है कि आखिर आपको यह कैसे मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: Samsung का 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 695 SoC और 4GB रैम से होगा लैस

कई टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को अपनी पसंद का नंबर फ्री में दे रही है

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस समय कुछ टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को उनकी पसंद का मोबाइल नंबर फ्री में ऑफर कर रही हैं। यहाँ आप जान सकते है कि अगर आप Vodafone Idea यानि (Vi) के ग्राहक हैं तो आपको यह नंबर लेने के लिए क्या करना होगा। आप कैसे VIP Vi Mobile SIM को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं। 

यह भी पढ़ें: कल खत्म हो रहा है BSNL का फूल वैल्यू वाला धांसू ऑफर, जल्दी करें फिर नहीं मिलेगा मौका

Vi Fancy/VIP Mobile Number

Vi का फ़ैन्सी/VIP मोबाइल नंबर कैसे फ्री में प्राप्त करें

यहाँ आपको यह जानकारी बड़ी खुशी होने वाली है कि Vi की आधिकारिक वेबसाइट पर यूजर्स को Vi की ओर से फ्री में Fancy और VIP नंबर ऑफर किए जा रहे हैं, यह सुविधा दोनों ही यानि नए और वर्तमान ग्राहकों के लिए Vi की ओर से दी जा रही है। इसके अलावा इस सेवा का लाभ दोनों प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक उठा सकते हैं। अब अगर आपको भी एक Vi VIP Mobile SIM फ्री में चाहिए तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा। 

यह भी पढ़ें: Netflix चला नई राह पर: जल्द लॉन्च करेगा ऐड-सपोर्ट करने वाले सब्स्क्रिप्शन प्लान

  • सबसे पहले आपको Vi की आधिकारिक वेबसाइट यानि Myvi.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाना होगा, जहां आपको ‘Buy VIP Number’ ऑप्शन नजर आने वाला है। 
  • अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपने आप ही एक नए पेज पर चल जाएंगे, जो मुख्य तौर पर VIP Number के लिए ही है। 
  • अब जब आप एक नए पेज पर चले जाते हैं तो यहाँ आपको अपनी कुछ डिटेल्स को भरना होगा, जैसे आपका पिन कोड, वर्तमान मोबाइल नंबर आदि, जो किसी भी टेल्को का हो सकता है। 
  • अब आपको Prepaid या Postpaid ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव करना होगा। 
  • अब आपको अपनी पसंद का नंबर मिल जाने वाला है, हालांकि आपको इस नंबर को यहाँ दर्ज भी करना होगा। 

यह भी पढ़ें: iQoo 10 का डिजाइन होगा Vivo X70 Plus 5G जैसा? देखें कैसे होंगे स्पेक्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo