डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 81 वर्षीय बुजुर्ग से ऐंठे 16.65 लाख रुपए, कोर्ट वॉरंट भी दिखाया, कहीं आप न फंस जाना
सूरत के घुड़दौड़ रोड क्षेत्र में रहने वाले 81 वर्षीय बुजुर्ग से साइबर अपराधियों ने “डिजिटल अरेस्ट” का झांसा देकर 16.65 लाख रुपये की ठगी कर ली। उन ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर बुजुर्ग को फर्जी कानूनी कार्रवाई में फंसा दिया। यह घटना 19 अप्रैल को शुरू हुई, जब एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का PSI रवि कुमार बताकर बुजुर्ग को फोन किया। उसने आरोप लगाया कि बुजुर्ग के आधार कार्ड से एक Canara बैंक में खाता खोला गया है, जो 2.5 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है।
Surveyवीडियो कॉल पर बनाया दबाव
बुजुर्ग को वीडियो कॉल पर “Samta Gaudpade” और “George” नाम के दो अन्य सीनियर अधिकारियों से जोड़ा गया, जिन्होंने बताया कि उन्हें “डिजिटल अरेस्ट” में लिया गया है और अब उन्हें कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: बिना भाग-दौड़ और परेशानी के घर बैठे पाए अपना ड्राइविंग लाइसेंस – यहां जानिए पूरा प्रोसेस
फर्जी दस्तावेज और कोर्ट वॉरंट भी दिखाए
ठगों ने अपनी बातों को सच्चा साबित करने के लिए नकली सुप्रीम कोर्ट वॉरंट और Enforcement Directorate (ED), CBI, RBI जैसी सरकारी एजेंसियों की मुहर लगे दस्तावेज भी दिखाए। उन्होंने कुछ फर्जी आरोपी जैसे मोहम्मद इस्लाम नवाब और हरीश कार्तिक का नाम लेकर भरोसा भी दिलाया।
झांसे में आकर बुजुर्ग ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ दी और “अकाउंट वेरिफिकेशन” के नाम पर 16.65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्हें 15 मिनट में पैसे लौटाने का वादा किया गया था, लेकिन जब पैसे वापस नहीं आए, तो उनकी बेटी को शक हुआ।
इसके बाद बेटी ने मामले को समझा और तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की। 22 मई को सूरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Jai Bhim से लेकर Pink तक, इंसाफ की लड़ाई पर बनी ये 8 फिल्में बदल देंगी आपकी सोच, तीसरी वाली तो मस्ट-वॉच!
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश में लगी है। फर्जी दस्तावेजों और वीडियो कॉल्स की तकनीकी जानकारी को खंगाला जा रहा है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile