Kantara Chapter 1 Hindi: ओटीटी पर हिंदी में आ गई ऋषभ शेट्टी स्टारर एक्शन-थ्रिलर, जानिए कहां देखें
Kantara Chapter 1 ने एक बार फिर देशभर में जबरदस्त धूम मचा दी है. हफ्तों तक सिनेमाघरों पर राज करने और साल की सबसे बड़ी भारतीय ब्लॉकबस्टर बनने के बाद फिल्म का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा डिजिटल रिलीज़ आखिरकार पूरा हो गया है. जो दर्शक 2022 की इस सुपरहिट फिल्म के प्रीक्वल का इंतज़ार कर रहे थे, वे अब इसका हिंदी वर्ज़न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. लगभग आठ हफ्तों के इंतज़ार ने फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई की और सभी भाषाओं में शानदार रिस्पॉन्स भी हासिल किया.
SurveyKantara Chapter 1 ने तोड़े रिकॉर्ड
कांतारा चैप्टर 1, जिसे ऋषभ शेट्टी ने निर्देशित किया है, न सिर्फ 2022 में आई पहली फिल्म के जोश को दोहराता है, बल्कि उससे कई कदम आगे निकल गया है. फिल्म ने दुनियाभर में सभी भाषाओं को मिलाकर 815 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिससे यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. कहानी कहने के अंदाज़ की क्रिटिक्स ने तारीफ की, जबकि दर्शकों ने इसके पौराणिक और आध्यात्मिक संसार को उतना ही अपनाया, जितना पहली फिल्म के दौरान देखा गया था.
ओटीटी पर आया हिंदी वर्ज़न
फिल्म 31 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हुई थी, जो चार हफ्तों की सामान्य थिएट्रिकल विंडो के अनुसार था. हालांकि, हिंदी वर्ज़न अब आठ हफ्ते बाद आया है, क्योंकि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार इसकी डिजिटल रिलीज़ तय थी. यह देरी दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाती रही, खासकर इस वजह से कि हिंदी डब वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ऊपर सफलता हासिल की थी.
हिंदी रिलीज़ ने फिल्म की कुल कमाई को ऐतिहासिक स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उत्तर भारत में फिल्म की लोकप्रियता ने यह साफ कर दिया कि कांतारा की दुनिया भाषा और क्षेत्र की सीमाओं से कहीं आगे निकल चुकी है.
Kantara Chapter 1 की कास्ट
फिल्म में रुक्मिणी वसंथ फीमेल लीड के रूप में नजर आती हैं, जबकि जयाराम और गुलशन देवैया महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं. होम्बले फिल्म्स के विजय किरगंदुर द्वारा निर्मित यह एक्शन-ड्रामा रहस्य, अध्यात्म और लोककथाओं का खूबसूरत मेल है, जो इस फ्रेंचाइज़ की पहचान बन चुका है.
Kantara Chapter 1 की कहानी
यह प्रीक्वल प्री-कोलोनियल तटीय कर्नाटक में सेट है और बुटा कोला परंपरा की प्राचीन जड़ों की पड़ताल करता है. यह कहानी 2022 की फिल्म में छुए गए पौराणिक संदर्भों को विस्तार देती है और उन परंपराओं, संघर्षों व पूर्वजों की कहानी को उजागर करती है, जिनसे पहली फिल्म का आधार तैयार हुआ था.
ओटीटी रिलीज़ के साथ अब देशभर के दर्शकों को वह अनुभव घर बैठे मिल सकेगा, जिसने सिनेमाघरों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
यह भी पढ़ें: दिसंबर में OTT पर आने वाली है हिंदी फिल्मों-सीरीज की बाढ़, जानिए सबकी रिलीज़ डेट, कहानी और प्लेटफोर्म
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile