एंटरटेनमेंट के ओवरडोज़ के लिए हो जाएं तैयार, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस तक, ओटीटी पर धूम मचाने आ रहीं ये नई फिल्में-सीरीज
इस सप्ताह OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार देखने को मिल रही है. नेटफ्लिक्स, जी5, सोनी लिव और जियो हॉटस्टार पर कई नई हिंदी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री से लेकर सस्पेंस थ्रिलर, फैमिली ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी तक बहुत कुछ शामिल है. अगर आप भी नई रिलीज़ की तलाश में हैं, तो यहां इस हफ्ते आने वाले पांच नए हिंदी टाइटल्स की पूरी जानकारी दी गई है. आइए इन सबके बारे में डिटेल में जानते हैं.
SurveyReal Kashmir Football Club
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब एक सच्ची घटनाओं पर आधारित स्पोर्ट्स सीरीज है, जो सोनी लिव पर 9 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इसकी कहानी कश्मीर के दो व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें एक हिंदू पंडित और दूसरा मुस्लिम है. दोनों मिलकर घाटी का पहला प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब खड़ा करने का सपना देखते हैं. इस सफर में उन्हें सामाजिक तनाव और राजनीतिक हालात जैसी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यह सीरीज संघर्ष, एकता और उम्मीद की मजबूत कहानी पेश करती है.
Saali Mohabbat
जी5 पर 12 दिसंबर को स्ट्रीम होने वाली साली मोहब्बत एक रहस्यमय थ्रिलर है, जो दो अलग-अलग टाइमलाइन में आगे बढ़ती है. कहानी स्मिता के जीवन पर केंद्रित है, जिनका किरदार राधिका आप्टे ने निभाया है. पति और कजिन की हत्या के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी रतन की भूमिका में दिव्येंदु शर्मा नजर आएंगे. जांच के दौरान फुरसतगढ़ शहर से जुड़े कई छिपे हुए सच सामने आते हैं, जो कहानी को और गहराई देते हैं.
The Great Shamsuddin Family
12 दिसंबर को ही जियो हॉटस्टार पर आने वाली फिल्म द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली दिल्ली पर आधारित एक दिन की कहानी कहती है. फिल्म की मुख्य किरदार बानी अहमद है, जिसे कृतिका कामरा ने निभाया है. बानी विदेश में नौकरी के लिए जरूरी एप्लिकेशन जमा करना चाहती है, लेकिन उसका पूरा दिन तब उलझ जाता है जब उसका बड़ा, इमोशनल और जटिल परिवार अचानक उसके घर पहुंच जाता है. सूरज ढलने से पहले फैसला लेने की कोशिश में उसे पारिवारिक समस्याओं, पुराने रिश्तों और निजी उलझनों का सामना करना पड़ता है.
Single Papa
नेटफ्लिक्स पर 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रही सिंगल पापा एक भावनात्मक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है. इसमें 30 साल के गौरव गहलोत की कहानी दिखाई गई है, जिसका किरदार कुणाल खेमू निभा रहे हैं. गौरव अभी भी कई मामलों में अपने माता-पिता पर निर्भर है और हाल ही में तलाक के बाद अचानक यह ऐलान करता है कि वह एक बच्चे को गोद लेना चाहता है. उसकी यह घोषणा उसके पारंपरिक और शोरगुल वाले परिवार को चौंका देती है. सीरीज में पिता बनने की उसकी जद्दोजहद, परिवार का दबाव और एक एडॉप्शन ऑफिसर को खुद की क्षमता साबित करने की कोशिश को संवेदनशील और हल्के हास्य के साथ दिखाया गया है.
Kesariya @100
जी5 पर 12 दिसंबर को रिलीज हो रही केसरिया@100 एक प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज है. इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल के इतिहास को विस्तार से दिखाया गया है. कहानी 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा संगठन की स्थापना से शुरू होकर शिक्षा, सामाजिक सेवा और आपदा राहत में RSS की मौजूदा भूमिका तक पहुंचती है. यह सीरीज संगठन के विकास और उसके विभिन्न आयामों को स्पष्ट रूप से सामने रखती है.
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: iPhone 16 पर सबसे सुनहरी डील.. आज ही है आखिरी मौका, बेहद सस्ता मिल रहा iPhone
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile