Mirzapur The Film को लेकर अहम जानकारी आई सामने, ‘पंचायत’ के सचिव जी और इस खास एक्टर की होगी एंट्री

Mirzapur The Film को लेकर अहम जानकारी आई सामने, ‘पंचायत’ के सचिव जी और इस खास एक्टर की होगी एंट्री

Mirzapur The Film: पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है. इस बार अली फजल और पंकज त्रिपाठी की धमाकेदार परफॉर्मेंस फिर से स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. इसके अलावा, रवि किशन और जितेंद्र कुमार भी इस सीजन में शामिल हो रहे हैं, हालांकि उनके किरदारों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फैंस के लिए सरप्राइज

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिर्जापुर द फिल्म’ से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि जितेंद्र और रवि किशन फिल्म की कास्ट में शामिल हो गए हैं. फिल्म की मुहूर्त पूजा 14 अगस्त, गुरुवार को संपन्न हुई, जिसमें दोनों कलाकार मौजूद रहे. उनके किरदार फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है. कलाकारों के लुक टेस्ट और रीडिंग सेशन शुरू हो चुके हैं और यह अगले कुछ दिनों तक जारी रहेंगे. दोनों कलाकार प्री-प्रोडक्शन की तैयारियों में भी शामिल हो चुके हैं. फिल्म अगले महीने शूटिंग के लिए फ्लोर पर जाएगी.

यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 7.3 की रेटिंग, 6 एपिसोड वाली लेटेस्ट सीरीज सबको कुचलकर बनी नंबर 1, इस ओटीटी पर मौजूद

जितेंद्र कुमार बनेंगे बबलू पंडित

रवि किशन से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और जितेंद्र कुमार की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया. हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स में बताया गया था कि जितेंद्र कुमार को विक्रांत मैसी की जगह कास्ट किया गया है और वह लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा, वह बबलू पंडित का किरदार निभाएंगे. मेकर्स ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. चौथे सीजन की घोषणा 2024 में ही कर दी गई थी, जिसमें अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी थी.

कब होगी रिलीज़

‘मिर्जापुर द फिल्म’ की बात करें तो, यह पुनीत कृष्णा द्वारा प्रोड्यूस्ड और गुरमीत सिंह द्वारा डायरेक्टेड है और 2026 में रिलीज होगी. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर पूरे देश में उपलब्ध होगी. खबरों के मुताबिक, श्वेता त्रिपाठी का इस फिल्म में कमबैक हो सकता है, हालांकि तीसरे सीजन में उनका किरदार जान ले चुका था. साथ ही, पंकज त्रिपाठी का वफादार नौकर भी अपनी बदला लेने की कहानी लेकर वापस लौटेगा.

यह भी पढ़ें: क्या ‘गुल्लक’ और क्या ‘दुपहिया’, सबकी ‘बाप’ है ये 9 IMDb वाली वेब सीरीज, हर एपिसोड में गिर-गिर कर हंसेगा पूरा परिवार

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo