Mass Jathara: ओटीटी पर कब आ रही रवि तेजा की ‘मास एंटरटेनर’? जानिए रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के फैन्स के लिए एक नया अपडेट सामने आया है, जो उन्हें काफी उत्साहित कर सकता है. उनकी धमाकेदार एक्शन फिल्म Mass Jathara अब OTT पर दस्तक देने जा रही है. यह मूवी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंची थी और दिलचस्प बात यह है कि जिस प्लेटफॉर्म पर इसे डिजिटल रिलीज मिल रहा है, उसने इसके थिएटर में आने से पहले ही इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए थे. यह बात फिल्म की शुरुआती डिजिटल डिमांड और मजबूत इकॉनॉमिक कॉन्फिडेंस का इशारा देती है.
Surveyकब और कहां देख पाएंगे Mass Jathara ऑनलाइन
31 अक्टूबर 2025 को थियेट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन्स मिले, लेकिन मसाला सिनेमा पसंद करने वाले दर्शकों के बीच इसकी चर्चा तेजी से बढ़ी. रवि तेजा की हाई-ऑक्टेन एनर्जी और फिल्म का एक्शन-ड्रिवन ट्रीटमेंट काफी लोगों को पसंद आया. अब ओटीटी रिलीज के साथ उम्मीद है कि यह मूवी उन दर्शकों तक भी पहुंचेगी जिन्होंने इसे बड़े पर्दे पर मिस कर दिया था. 28 नवंबर 2025 से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
कैसी है कहानी
कहानी लक्ष्मण भेरी (रवि तेजा) नाम के एक युवक की है, जिसे उसके चाचा ने पाला-पोसा है और जो वारंगल में रेलवे सब-इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात हैं. हालात तब करवट लेते हैं जब लक्ष्मण का ट्रांसफर अदिविवरम हो जाता है, जो एक ऐसा इलाका है जो बड़े स्तर की गांजा तस्करी के लिए कुख्यात है. यहां पहुंचकर वह केजी रेड्डी के सिंडिकेट से टकरा जाता है, जिसे नवीन चंद्रा ने निभाया है। तनाव तब चरम पर पहुंच जाता है जब लक्ष्मण कोलकाता के लिए भेजी जा रही एक बड़ी तस्करी खेप को जब्त कर लेता है, जिसके बाद जमीन और दबदबे को लेकर हिंसक संघर्ष शुरू हो जाता है.
फिल्म की खासियत
श्रीलीला फिल्म में तुलसी का किरदार निभा रही हैं, जो लक्ष्मण की प्रेमिका है और कहानी में एमोशल और रोमांटिक एंगल जोड़ती है. पूरी तरह से एक कमर्शियल पैकेज के रूप में बनाई गई मास जथारा में दमदार फाइट सीक्वेंस, तीखे कॉन्फ्लिक्ट और आकर्षक गाने शामिल हैं, जो खासतौर से उन दर्शकों के लिए हैं जिन्हें ‘मास एंटरटेनमेंट’ पसंद है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile