Drishyam 3 को लेकर सामने आया बड़ा ऑफिशियल अपडेट, जानिए कब आ रही सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर फिल्म
आज हम दृश्यम फ्रेंचाइज़ी के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. निर्देशक जीतू जोसेफ ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि बहुप्रतीक्षित दृश्यम 3 अब रिलीज़ से सिर्फ कुछ ही महीनों की दूरी पर है. हाल ही में एक इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने बताया कि मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली यह क्राइम थ्रिलर अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और अगले तीन से चार महीनों के अंदर सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी. इस घोषणा के साथ यह फिल्म साल की सबसे चर्चित रिलीज़ में से एक बनने जा रही है.
Surveyजीतू जोसेफ का बड़ा ऐलान
निर्देशक जीतू जोसेफ JioHotstar South Unbound इवेंट में नज़र आए, जहां उन्होंने कहा, “पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है. हम फिल्म को तीन से चार महीनों के अंदर रिलीज़ कर देंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि हम हिंदी वर्ज़न से पहले आ रहे हैं.”
उन्होंने यह भी साफ किया कि मलयालम वर्जन ही सबसे पहले रिलीज़ होगा. Times Now की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज़ डेट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “नहीं… हम पहले रिलीज़ करेंगे। दो महीने बाद ही वे अपनी फिल्म ला पाएंगे.”
गौरतलब है कि इससे पहले पनोरमा स्टूडियोज़ ने मलयालम प्रोडक्शन हाउस Aashirvad Cinemas से दृश्यम 3 के अधिकार खरीदने की घोषणा की थी.
पहले दो पार्ट्स से अलग होगी दृश्यम 3
SCREEN से बातचीत में जीतू जोसेफ ने बताया कि दृश्यम 3 की कहानी पूरी तरह किरदारों की आंतरिक सच्चाई और उनकी ज़िंदगी की निरंतरता पर आधारित है. उन्होंने कहा, “मेरी बनाई अब तक की एकमात्र फ्रेंचाइज़ी यही है. इसे लिखने का तरीका हमेशा ऑर्गेनिक रहा है, पार्ट 2 में भी यही किया था और तीसरे भाग में भी यही तरीका अपनाया है.”
उन्होंने उन दर्शकों की उम्मीदों पर भी प्रतिक्रिया दी, जो चाहते हैं कि यह फिल्म दृश्यम 2 से भी ज़्यादा प्रभावशाली हो. जीथू ने कहा, “बहुत लोगों ने कहा कि दृश्यम 2 की स्क्रिप्ट शानदार थी और अब उससे बेहतर उम्मीद है. लेकिन मैं सिर्फ ‘बेहतर’ लिखने के दबाव में कहानी नहीं गढ़ रहा. मेरी नज़र सिर्फ जॉर्जकुट्टी और उसके परिवार पर है, और इन छह-सात वर्षों में उनकी ज़िंदगी में क्या-क्या बदलाव आए होंगे.”
कास्ट की डिटेल्स
निर्देशक ने बताया कि जॉर्जकुट्टी के कुछ मूल स्वभाव बरकरार रहेंगे, लेकिन समय के साथ उनकी परिस्थितियां और सोच में आए बदलाव फिल्म में स्पष्ट दिखेंगे. रानी (मीना), अंजू (अंसिबा हसन) और अनु (एस्थर अनु) के किरदार भी अब पिछले हिस्सों से अधिक परिपक्व स्वरूप में नज़र आएंगे.
जीतू जोसेफ ने खास तौर पर अनु के बदलाव पर जोर दिया, जो उस घटना के समय बच्ची थी लेकिन अब बड़ी हो चुकी है, और फिल्म में इस बदलाव को भावनात्मक गहराई के साथ दिखाया जाएगा.
इसे भी देखें:
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile