‘पाताल लोक’ वाले ‘हथोड़ा त्यागी’ की Stolen OTT Release Date से लेकर स्ट्रीमिंग डिटेल्स और स्टार कास्ट की सम्पूर्ण जानकारी, देखें
अगर आप Abhishek Banerjee यानि ‘पाताल लोक’ वाले ‘हथोड़ा त्यागी’ और ‘स्त्री’ वाले ‘जना’ को पसंद करते हैं तो आपको इनकी नई Stolen भी बेहद पसंद आ सकती है।
हम आपको Stolen की Release Date से लेकर इसकी Streaming Details के साथ साथ इसकी Star Cast आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
आइए इस Stolen शो के बारे में सबकुछ जानने के साथ साथ इसके जैसे ही 4 अन्य वेब सीरीज आदि के बारे में जानते हैं।
अगर आप Abhishek Banerjee यानि ‘पाताल लोक’ वाले ‘हथोड़ा त्यागी’ और ‘स्त्री’ वाले ‘जना’ को पसंद करते हैं तो आपको इनकी नई Stolen भी बेहद पसंद आ सकती है। असल में, इस शो को Anurag Kashyap ने निर्मित किएय है, इसके अलावा इसके निर्माताओं में Kiran Rao के साथ साथ Nikhhil Advani और Vikramaditya Motwane का भी नाम है। Abhishek Banerjee की का यह शो OTT पर 4 जून को आने वाला है। आप इसे अगर देखना चाहते हैं तो आपको Amazon Prime Video पर जाना पड़ेगा। यहीं पर आप Mirzapur के साथ साथ The Family Man के नए सीजन भी जल्द ही देख पाने वाले हैं। यहाँ आपको बता देते है कि इस शो का निर्देशन Karan Tejpal कर रहा हैं।
Surveyइस शो में आपको देखने को मिलने वाला है कि कैसे एक बच्चे को किडनैप कर लिया जाता है और दो भाई इसके गवाह होते हैं। इस शो में आपको आगे क्या क्या देखने को मिलने वाला है, वह बड़ा ही आकर्षक और रोमांचक होने वाला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस शो का एक एक सीन बेहद ही बेहतरीन होने वाला है और इसका हर एक सीन आपके अपने साथ बांधे रखने वाला है। वैसे भी मैं आपसे पहले ही कह चुका हूँ कि अगर आपको पाताल लोक वाला हथोड़ा त्यागी और स्त्री वाला जना पसंद है तो आपको Stolen शो भी बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाला है।
Stolen की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिटेल्स
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Stolen में आपको Abhishek banerjee नजर आने वाले हैं। इस शो को आप Amazon Prime Video पर देख पाने वाले हैं। हालांकि, अगर आपके पास अभी तक के लिए Amazon Prime Membership नहीं है तो आपको अभी इसे ले लेना चाहिए क्योंकि इस शो के अलावा आपको Mirzapur का नया सीजन, The Family Man का नया सीजन और Panchayat का भी नया सीजन यहीं पर देखने को मिलने वाला है। Stolen की IMDb Rating को इस समय देखा जाए तो यह 7.1 के आसपास है।
अभिषेक बनर्जी की Stolen की Release Date
अगर Release Date की बात करें तो आपको जानकारी दे देते हैं कि यह शो Amazon Prime Video पर 4 जून 2025 से आने वाला है। इसका मतलब है कि इस दिन से आप इस शो को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। आपको मैंने पहले ही बताया दिया है कि इस शो के लिए आपको Prime Video का Access खरीदना होगा।
Stolen की सम्पूर्ण कास्ट की डिटेल्स
जैसे कि आप जान हु चुके हैं कि इस शो में आपको Abhishek Banerjee मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा स्टोलन में आपको Mia Maelzer नजर आने वाली हैं, शो में Sahiudr Rahaman, Gopesh Koli, Shubham, Harish Khanna, Ankit Sain और Parag Sharma आदि देखने को मिलने वाले हैं।
Abhishek Banerjee की Stolen की कहानी!
Stolen एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर शो है, जो रुरल इंडिया पर आधारित है। इस शो में एक बच्चे एक माँ से अचानक ही किडनैप कर लिया जाता है। जिस समय यह किडनैपिंग हो रही होती है उस समय Abhishek Banerjee घटनास्थल पर ही मौजूद होते हैं। ऐसे में उन्हें ही इस घटना को अंजाम देने वाला समझ लिया जाता और इसके बाद कहानी में असली मोड़ आता है। इस शो को देखकर आप वाकई मंत्रमुग्ध हो जाने वाले हैं। आपको यह बेहद ही पसंद आ सकती है। अभी से लोगों में इसे लेकर उत्साह है।
Stolen से मिलती जुलती वेब सीरीज और शो
आइए अब जानते है कि जब तक Stolen का रिलीज नहीं होता है तब तक आप कौन से शो और वेब सीरीज के अलावा मूवीज/फिल्म आदि को देख सकते हैं। आइए इनके बारे में बारीकी से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर आने वाला है एंटरटेनमेंट का तूफान, ये हैं 5 सबसे ज़बरदस्त अपकमिंग वेब सीरीज, जानिए कब और कहां देखें
Shaitaan
अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको Netflix पर जाना होगा। इस हॉरर थ्रिलर में आपको R. Madhavan के साथ साथ Ajay Devgn के साथ Kyotika नजर आने वाली हैं। इस शो को आप एक डरावना शो या फिल्म भी कह सकते हैं। अगर आप एक पारिवारिक व्यक्ति हैं तो आपको इस मूवी को जरूर देखना चाहिए, आपको इससे काफी कुछ सीखने के अलावा बहुत कुछ ध्यान रखने वाला भी सीखने को मिलता है। इस शो को IMDb पर 6.5 रेटिंग मिली हुई है।
Asur
यह कहानी भी एक दमदार कहानी है। हालांकि, यह कुछ फोरेंसिक एक्सपर्ट की कहानी है जो कहीं न कहीं एक सीरियल किलर को ट्रैक करने में लगे होते हैं। उनके हाथ इस दौरान क्या लगता है। इसके बारे में आपको इस वेब सीरीज में जानने को मिलने वाला है। इस वेब सीरीज के की सीजन अभी तक आ चुके हैं। आप अगर इस शो को देखना चाहते हैं तो आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस शो की IMDb Rating की बात करें तो यह 8.5 है।
Forensic
इसे भी एक दमदार साइकोलॉजीकल क्राइम थ्रिलर कह सकते हैं। इस शो साउथ की एक कहानी से प्रेरित है। इसमें आपको विक्रांत मैसी के साथ साथ राधिका आप्टे के साथ साथ प्राची देसाई और अन्य की कलाकार देखने को मिलते हैं। इस शो को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। इसकी IMDb Rating की बात करें तो यह 6.3 है।
Abhay
इस शो के की सीजन अभी तक आ चुके हैं। इस शो में आपको एक पुलिस वाले के साथ खिलवाड़ होते देख सकते हैं। इस शो में एक चतुर किलर अलग अलग तरीके से एक पुलिस वाले को फँसाता रहता है। यह शो देखकर भी आपको बहुत अधिक मज़ा आने वाला है। अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं तो आप इसे ZEE5 पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस शो को आप YouTube पर भी फ्री में देख सकते हैं। इसकी IMDb Rating को देखते हैं तो यह 8.0 है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile