दिसंबर में OTT पर आने वाली है हिंदी फिल्मों-सीरीज की बाढ़, जानिए सबकी रिलीज़ डेट, कहानी और प्लेटफोर्म

दिसंबर में OTT पर आने वाली है हिंदी फिल्मों-सीरीज की बाढ़, जानिए सबकी रिलीज़ डेट, कहानी और प्लेटफोर्म

सर्दियां आ चुकी हैं और साल 2025 का आख‍िरी महीना दिसंबर भी दस्तक देने ही वाला है. धर्मेंद्र के फैन्स जहां उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्‍कीस’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं दिसंबर के पहले हफ्ते में सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ भी हलचल मचाने को तैयार है. दूसरी ओर ओटीटी दर्शकों के लिए भी यह महीना खास रहने वाला है. माधुरी दीक्षित की साइकोलॉजिकल सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’, हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’, रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’, फैमिली-ड्रामा ‘सिंगल पापा’, और हल्की-फुल्की कॉमेडी ‘घरवाली पेड़वाली’ जैसे रिलीज़ दिसंबर को बेहद दिलचस्प बनाने वाले हैं. अगर आप दिसंबर के वीकेंड्स घर पर बिताने का सोच रहे हैं, तो यहां हिंदी की 7 बड़ी ओटीटी रिलीज़ की पूरी लिस्ट तैयार है, जिनमें फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक सब शामिल है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Real Kashmir Football Club

OTT रिलीज डेट: 9 दिसंबर 2025
कहां देखें: Sony LIV

यह कश्मीर घाटी में एक कश्मीरी हिंदू और एक मुस्लिम उद्यमी द्वारा शुरू किए गए पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की प्रेरणादायक कहानी है. राजनीतिक तनाव, सांस्कृतिक मतभेद और संसाधनों की कमी के बीच बनी यह टीम, जिसे ‘स्नो लेपर्ड्स’ कहा जाता है, 2014 की बाढ़ के बाद उभरी और फर्स्ट डिविजन में शानदार प्रदर्शन किया. यह सिर्फ फुटबॉल नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के संघर्ष और जज्बे की भी कहानी है.

Single Papa

OTT रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2025
कहां देखें: Netflix

कुणाल खेमू और प्राजक्ता कोली की यह कॉमेडी-ड्रामा एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है जिसका तलाक होते ही वह अचानक बच्चा गोद लेने का फैसला कर लेता है. GG नाम का यह इमोशनली अपरिपक्व व्यक्ति अपने ही घर में उथल-पुथल मचा देता है. ह्यूमर और भावनाओं के बीच यह सीरीज सिंगल फादर बनने की मुश्किलों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है.

Ek Deewane ki Deewaniyat

OTT रिलीज डेट: 16 दिसंबर 2025
कहां देखें: Netflix

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह फिल्म थिएटर्स में सफल रही है. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 110+ करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस किया. कहानी एक महत्वाकांक्षी युवा नेता विक्रमादित्य भोंसले की है, जो एक अभिनेत्री अदा रंधावा के प्रति जुनूनी प्रेम विकसित कर लेता है. बार-बार इनकार मिलने के बाद उसका जुनून ख़तरनाक रूप ले लेता है और कहानी का अंत एक विनाशकारी मोड़ लाता है.

Thamma

OTT रिलीज डेट: 16 दिसंबर 2025
कहां देखें: Prime Video

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म मैडॉक हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है. यह एक टीवी रिपोर्टर की कहानी है, जिसे जंगल में ताड़का नाम की एक रहस्यमयी लड़की बचाती है, जो इंसान नहीं बल्कि बेताल होती है. दोनों के बीच उभरते प्रेम, बेताल जगत की पाबंदियों और खतरनाक यक्षासन के क्रोध ने कहानी को रोमांचक मोड़ दिए हैं. अंत में आलोक का खुद बेताल बन जाना कहानी को और दिलचस्प बनाता है.

Mrs. Deshpande

OTT रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2025
कहां देखें: JioHotstar

माधुरी दीक्षित की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ्रेंच शो ‘ला मांटे’ से प्रेरित है. एक ऐसी गृहिणी की कहानी, जो पहले एक सीरियल किलर रह चुकी है. नया हत्यारा उसकी तकनीकों की नकल कर रहा है और पुलिस को उसकी मदद लेनी पड़ती है. इसी बीच जांच अधिकारी निखिल देशपांडे, जो उसका बेटा है, कहानी को और जटिल बनाता है.

Raat Akeli Hai: The Bansal Murders

OTT रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2025
कहां देखें: Netflix

IFFI में प्रीमियर हुई यह फिल्म पिछले भाग की आगे की कहानी है. इंस्पेक्टर जटिल यादव एक रईस बंसल परिवार में हुई हत्या की जांच करते हैं. मामला जितना सरल दिखता है, उतना है नहीं. हर सदस्य अपने झूठ और रहस्यों के साथ शक के दायरे में आ जाता है, जिससे कहानी और रोमांचक होती जाती है.

Single Salma

OTT रिलीज डेट: 26 दिसंबर 2025
कहां देखें: Netflix

हुमा कुरैशी की इस फिल्म में एक 33 वर्षीय शहरी प्लानर सलमा की कहानी है, जो पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अपनी इच्छाओं को दबा रही है. शादी के सामाजिक दबाव में वह सिकंदर खान से रिश्ता स्वीकार करती है, लेकिन लंदन ट्रिप पर मिले मीत सिंह के प्रति उसका दिल झुकने लगता है. अब देखना यह है कि लौटकर वह किसे चुनती है.

यह भी पढ़ें: Free में देखना चाहते हैं Stranger Things Season 5 Volume 1, ये रहा ताबड़तोड़ जुगाड़

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo