सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़ है 2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म, क्लाइमैक्स दिला देगा दृश्यम की याद, IMDb रेटिंग इतनी
सस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा वाली फिल्में आपने कई देखी होंगी, लेकिन आज हम जिस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं उसने अपनी कहानी और क्लाइमैक्स से दर्शकों को हिलाकर रख दिया था. यह एक हिंदी फिल्म है जो जुलाई 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म रिलीज़ होते ही चर्चा का विषय बन गई और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. इसकी कहानी, स्टारकास्ट और म्यूजिक ने इसे लंबे समय तक लोगों की जुबान पर बनाए रखा.
Surveyक्या है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े और एक खतरनाक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी रानी और ऋषु से शुरू होती है, जिनकी अरेंज मैरिज के बाद ज़िंदगी बिल्कुल नार्मल नहीं रहती. रिश्ते में आई दूरियों के बीच रानी की ज़िंदगी में एक नए लड़के नील की एंट्री होती है और यहीं से कहानी में ट्विस्ट शुरू होते हैं. एक मर्डर केस सामने आता है, जिसमें हर कोई सोच में पड़ जाता है कि असली कातिल कौन है. फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा है जिसे देखने के बाद लंबे समय तक आप सोचते रह जाएंगे.
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कहानी देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की बात कर रहे हैं. कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे, आशीष वर्मा और अदिति चौहान जैसे कलाकार नज़र आए. फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है और इसकी दमदार स्क्रिप्ट कनिका ढिल्लों ने लिखी है.
हसीन दिलरुबा ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण बेहद लोकप्रियता हासिल की है और ओटीटी पर भी यह एक बड़ी हिट रही. तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की शानदार अदाकारी, हर्षवर्धन राणे का दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और कनिका ढिल्लों की लिखी हुई दिलचस्प कहानी इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है. खासकर फिल्म का सस्पेंस और इमोशन्स का मेल इसे बाकी थ्रिलर फिल्मों से अलग बनाता है.
इस ओटीटी पर मौजूद
अगर आपने अब तक हसीन दिलरुबा नहीं देखी है तो यह नेटफ्लिक्स पर हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको चौंका देगा और उम्मीद है कि इसकी कहानी भी आपके दिमाग में घर कर जाएगी. यही वजह है कि इसे लोग बार-बार देखने लायक मानते हैं. इस फिल्म को IMDb पर 6.9 की रेटिंग मिली है और इसका रनटाइम 2 घंटे और 15 मिनट है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile