Bose QuietComfort 35 वायरलेस हेडफ़ोन भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

Bose QuietComfort 35 वायरलेस हेडफ़ोन ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा.

Bose QuietComfort 35 वायरलेस हेडफ़ोन भारत में लॉन्च

अमेरिका की ऑडियो डिवाइसेस निर्माता कंपनी Bose ने भारतीय बाज़ार में QuietComfort 35 वायरलेस हेडफ़ोन को पेश किया है. भारत में कंपनी ने Bose QuietComfort 35 वायरलेस हेडफ़ोन की कीमत 29,363 रखी है. Bose QuietComfort 35 वायरलेस हेडफ़ोन कंपनी का हेडफ़ोन है जो वायरलेस और नॉइज-कैन्सलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है. इससे पहले पेश हुए हेडफोंस में या तो वायरलेस टेक्नोलॉजी मौजूद होती थी या फिर नॉइज-कैन्सलिंग टेक्नोलॉजी होती थी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

कंपनी का दावा ही कि, Bose QuietComfort 35 वायरलेस हेडफ़ोन बहुत ही बढ़िया है. यह कंपनी के ओल्ड हेडफोंस की तरह ही नॉइज-कैन्सलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है. साथ ही यह वायरलेस भी है. इसमें ब्लूटूथ NFC के साथ मौजूद है, जिससे यह जल्दी से कनेक्ट हो जाता है. इसकी बैटरी लाइफ 20 घंटे की है और अगर आप केबल के जरिये इसे यूज करते हैं तो यह 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है. यह हेडफ़ोन ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा.

इसके साथ ही कंपनी ने Bose QuietControl 30 इन-इयर नॉइज-कैन्सलिंग हेडफोंस (Rs. 26,438), साउंडस्पोर्ट वायरलेस (13,275) और साउंडस्पोर्ट वायरलेस पल्स (17,663) को भी पेश किया है.

इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…

इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo