सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp का उपयोग दुनिया के हर कोने में होता है। हम अपने निजी काम से लेकर प्रॉफेश्नल कामों के लिए भी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। और तो और लॉकडाउन में स्कूल के बच्चों के लिए बातचीत के लिए भी व्हाट्सऐप ग्रुप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे टीचर्स आसानी से बच्चों से कनेक्टेड रह सकें। हालांकि, हर चीज़ के अपने फायदे और नुकसान होते हैं, जैसे व्हाट्सऐप ग्रुप हमारे बहुत से काम तो आता है लेकिन साथ ही कुछ लोग हमें ऐसे फालतू ग्रुप्स में जोड़ लेते हैं जो दिन भर का सिर दर्द बन जाता है। अगर आप भी ऐसी किसी संसस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इन ग्रुप्स से छुटकारा पाया जा सकता है। दरअसल व्हाट्सऐप अपने यूजर को यह सुविधा देता है कि वे यह चुन सकें कि कौन उन्हें किसी ग्रुप में ऐड कर सकता है और कौन नहीं।
हम आपको एंडरोइड और iOS दोनों फोंस में व्हाट्सऐप की इस सेटिंग को अप्लाई करने का तरीका बता रहे हैं।