WhatsApp पर आ गया जोरदार फीचर, पहले से ही सेट कर पाएंगे कॉल, जानकर आ जाएगा मजा!

WhatsApp पर आ गया जोरदार फीचर, पहले से ही सेट कर पाएंगे कॉल, जानकर आ जाएगा मजा!

Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़कर यूज़र्स का अनुभव बेहतर बनाने में जुटा है. इसी कड़ी में कंपनी ने ग्रुप कॉल्स को आसान और इंटरैक्टिव बनाने के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है. यह अपडेट पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के सेटिंग्स में बेहतर कोऑर्डिनेशन की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

नए अपडेट का सबसे खास हिस्सा है “Schedule Call” फीचर, जो Calls टैब में मौजूद + बटन के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा. इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी कॉल की तारीख और समय पहले से सेट कर सकेंगे, चुने हुए लोगों या पूरे ग्रुप को इनविटेशन भेज पाएंगे और कॉल में शामिल होने के लिए एक डेडिकेटेड लिंक भी शेयर कर पाएंगे.

कॉल शेड्यूलिंग से लेकर रिमाइंडर तक

WhatsApp ने Calls टैब को भी अपडेट किया है, जहां अब सभी आने वाली कॉल्स के साथ अटेंडी लिस्ट भी दिखेगी. यूजर्स कॉल लिंक को अपने पर्सनल कैलेंडर में भी ऐड कर सकते हैं ताकि वह शेड्यूल में सुरक्षित रहे. किसी भी शेड्यूल्ड कॉल से पहले सभी प्रतिभागियों को रिमाइंडर नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे मीटिंग मिस होने की संभावना कम हो जाएगी.

कॉल को और भी व्यवस्थित और मज़ेदार बनाने के लिए WhatsApp ने दो नए इंटरैक्टिव टूल जोड़े हैं. पहला है “Raise Hand” फीचर, जो Google Meet के समान है. यह फीचर प्रतिभागियों को बिना किसी की बात काटे अपनी बात रखने की इच्छा जताने का मौका देता है. दूसरा फीचर है इमोजी रिएक्शन, जिससे यूज़र कॉल के दौरान तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, बिना बातचीत के फ्लो को बाधित किए.

कॉल लिंक बनाने वालों को भी अब बेहतर कंट्रोल मिलेगा. जब भी कोई व्यक्ति लिंक का उपयोग करके कॉल में जुड़ता है, तो लिंक क्रिएटर को तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा. इससे रियल टाइम में अटेंडेंस ट्रैक करना आसान हो जाएगा.

मिलेगी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी

WhatsApp ने जोर देकर कहा है कि इस अपडेट के बावजूद प्लेटफॉर्म की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि कॉल के दौरान होने वाली बातचीत तक केवल प्रतिभागियों की ही पहुंच होगी और कोई भी बाहरी व्यक्ति इसका एक्सेस नहीं कर सकेगा.

कंपनी का मानना है कि यह अपडेट ग्रुप कॉल्स को न केवल अधिक संगठित और प्रभावी बनाएगा, बल्कि उन्हें और भी मज़ेदार और प्रोडक्टिव भी बना देगा. WhatsApp का यह कदम विशेष रूप से उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा जो टीम मीटिंग्स, ऑनलाइन क्लासेस, या बड़े पारिवारिक कॉल्स को शेड्यूल करना और मैनेज करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स सावधान! आज ही ऑफिस लैपटॉप में इस्तेमाल करना कर दें बंद, भारत सरकार ने दी चेतावनी

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo