अब जेब में रखा स्मार्टफोन बनेगा आपका पर्सनल बॉडीगार्ड, बस गांठ बांध ले ये 6 ज़रूरी टिप्स
आज की भागदौड़ भरी और कभी-कभी असुरक्षित दुनिया में खुद की सुरक्षा एक अहम प्राथमिकता बन चुकी है। ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि आपका स्मार्टफोन सिर्फ कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया के लिए नहीं बना, बल्कि यह बिना किसी अतिरिक्त खर्च के आपका पर्सनल सिक्योरिटी डिवाइस भी बन सकता है। सही ऐप्स, स्मार्ट फीचर्स और कुछ आसान सेटिंग्स की मदद से आप अपने फोन को एक भरोसेमंद सिक्योरिटी टूल में बदल सकते हैं। चाहे आप अकेले सफर कर रहे हों, देर रात घर लौट रहे हों या किसी नई जगह पर हों—आपका फोन आपकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है।
Surveyइस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे 6 आसान और बेहद असरदार तरीके, जिनसे आप अपने स्मार्टफोन को अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये टिप्स हर उम्र और जरूरत के लोगों के लिए उपयोगी हैं, खासतौर पर महिलाओं, छात्रों, अकेले सफर करने वालों और बुजुर्गों के लिए।
चंद सेकंड में एमर्जेंसी अलर्ट भेजें
Life360 जैसे ऐप्स की मदद से आप इमरजेंसी की स्थिति में अपने करीबी लोगों को लोकेशन के साथ अलर्ट भेज सकते हैं। एक टैप से आप यह बता सकते हैं कि आप खतरे में हैं और कहां हैं।
लोकेशन शेयरिंग चालू करें
Google Maps या Find My Friends जैसे ऐप्स में लोकेशन शेयरिंग ऑन करें। इससे आपके भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स रियल टाइम में जान पाएंगे कि आप कहां हैं।
पर्सनल सेफ्टी ऐप्स इंस्टॉल करें
SafeTrek और Haven जैसे ऐप्स आपको एक बटन दबाकर पुलिस या अपने दोस्तों को सतर्क करने का ऑप्शन देते हैं। ये ऐप्स खासतौर पर तब काम आते हैं जब आप किसी अनजान जगह पर असुरक्षित महसूस कर रहे हों।
अपने फोन से सीखें सेल्फ-डिफेंस
अब सेल्फ-डिफेंस सीखने के लिए ट्रेनिंग सेंटर जाने की जरूरत नहीं, Martial Arts और Self-Defense या FightSmart जैसे ऐप्स के जरिए आप बेसिक डिफेंस मूव्स सीख सकते हैं, जो इमरजेंसी में आपके बहुत काम आएंगे।
अपने फोन को बनाएं अलार्म
कुछ ऐप्स आपके फोन को तेज़ आवाज़ वाला नॉइज़ अलार्म बना सकते हैं। Alarmy या Scream जैसे ऐप्स से आप ऐसी आवाज़ पैदा कर सकते हैं जो आसपास के लोगों का ध्यान तुरंत खींच सकती है।
सुरक्षित रास्ता खोजें
Google Maps जैसे नेविगेशन ऐप्स की मदद से आप सुरक्षित रास्ते चुन सकते हैं। ये ऐप्स आपको उन क्षेत्रों से बचा सकते हैं जहां क्राइम रेट ज्यादा होता है या जो कम रोशनी वाले हों।
आज के दौर में स्मार्टफोन सिर्फ स्मार्ट नहीं, सेफ भी होना चाहिए। ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाकर आप खुद को और अपनों को और ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं।
यह भी पढ़े:- फोन नहीं हो रहा चार्ज? हो सकती है ये मामूली सी वजह, ऐसे करें ठीक, चंद मिनटों में होने लगेगी चार्जिंग
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile