जमकर चलाएं गीजर, बिजली बिल आधा कर देंगी ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स, गर्म पानी भी मिलेगा और पैसे भी बचेंगे, दूसरी वाली सबसे जरूरी

जमकर चलाएं गीजर, बिजली बिल आधा कर देंगी ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स, गर्म पानी भी मिलेगा और पैसे भी बचेंगे, दूसरी वाली सबसे जरूरी

सर्दियां बस आ ही गई हैं और सुबह-सुबह ठंडे पानी से नहाने का ख्याल भी रूह कंपा देता है. गीजर (Geyser) हमारी सर्दियों का सबसे बड़ा हीरो है, लेकिन यह एक विलेन भी है जो महीने के आखिर में बिजली का लंबा-चौड़ा बिल थमा देता है. कई लोगों का बिजली का बिल सर्दियों में हजारों रुपये तक बढ़ जाता है और इसका सबसे बड़ा गुनहगार गीजर ही होता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लेकिन, क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप जी भरकर गर्म पानी से नहा भी सकते हैं और अपना बिजली का बिल भी कम रख सकते हैं? जी हां, यह बिल्कुल संभव है. आपको बस कुछ स्मार्ट तरीके अपनाने होंगे और अपने गीजर की सेटिंग्स को सही से समझना होगा. आइए, इस सर्दी में पैसे बचाने के कुछ सबसे असरदार और आसान तरीके जानते हैं.

‘ऑटो-कट’ फीचर वाला गीजर ही चुनें

यह एक ऐसा फीचर है जिसे लोग अक्सर इंपॉर्टेंस नहीं देते, लेकिन यह बहुत जरूरी है. हम सब की एक बहुत बुरी आदत है गीजर ऑन करके भूल जाना. हम नहा लेते हैं, और गीजर घंटों तक चलता रहता है, फालतू में बिजली फूंकता रहता है.

इसीलिए, जब भी नया गीजर खरीदें, तो हमेशा ‘ऑटो-कट’ (Auto-Cut) या टाइमर फंक्शन वाला ही खरीदें. यह एक ऐसा समझदार फीचर है जो पानी को आपके सेट किए गए टेम्प्रेचर तक गर्म करने के बाद अपने आप बंद हो जाता है. यह न सिर्फ बिजली बचाता है, बल्कि डिवाइस को ओवरहीट होने से रोककर आपकी सेफ्टी भी सुनिश्चित करता है.

थर्मोस्टैट की सही सेटिंग

यह सबसे बड़ा सीक्रेट है जिसे 90% लोग नजरअंदाज कर देते हैं. ज्यादातर लोग अपने गीजर को फुल, यानी सबसे गर्म सेटिंग पर चलाते हैं. यह बिजली की भयंकर बर्बादी है! एक्सपर्ट्स का कहना है कि गीजर को 50 से 55 डिग्री सेल्सियस के ऑप्टिमम टेम्प्रेचर पर इस्तेमाल करना सबसे किफायती होता है.

थर्मोस्टैट का मुख्य काम पानी के हीटिंग टेम्प्रेचर को रेगुलेट करना है. जब टेम्प्रेचर एक लिमिट पर सेट होता है, तो हीटिंग अपने आप बंद हो जाती है, जिससे पावर सेविंग होती है. यकीन मानिए, नहाने के लिए 50-55 डिग्री का पानी काफी गर्म होता है.

5-स्टार रेटेड गीजर में करें इन्वेस्ट

जैसे हम AC या फ्रिज खरीदते समय स्टार रेटिंग देखते हैं, वैसे ही गीजर के लिए भी यह बहुत जरूरी है. एक 5-स्टार-रेटेड गीजर न केवल पानी को तेजी से गर्म करता है, बल्कि इसमें बेहतर इंसुलेशन होता है, जिससे यह पानी को लंबे समय तक गर्म रखता है. हां, यह 1-स्टार गीजर से थोड़ा महंगा जरूर आता है, लेकिन यह लॉन्ग-टर्म में आपके बिजली के बिल पर इतनी बचत करता है कि कुछ ही समय में अपनी महंगी कीमत वसूल कर लेता है.

गीजर की रेगुलर सर्विसिंग है जरूरी

हम AC की सर्विसिंग तो हर साल कराते हैं, लेकिन गीजर की तरफ कोई ध्यान नहीं देता, जब तक कि वह खराब न हो जाए. यह एक बड़ी गलती है. समय के साथ, पानी में मौजूद नमक और मिनरल्स (scale/sediment) टैंक के अंदर और हीटिंग एलिमेंट पर जम जाते हैं. यह जमी हुई परत गीजर को पानी गर्म करने के लिए दोगुनी मेहनत कराती है, जिससे बिजली की खपत बेतहाशा बढ़ जाती है. सालाना मेंटेनेंस या सर्विसिंग से इस परत को साफ किया जाता है, जिससे गीजर फिर से नए जैसा काम करने लगता है.

बिजली बचाने के कुछ एक्स्ट्रा टिप्स

  • इस्तेमाल के बाद बंद करें: जरूरत खत्म होते ही गीजर का स्विच बंद कर दें.
  • पाइप को इंसुलेट करें: गर्म पानी के पाइपों को इंसुलेट (cover) करें ताकि हीट लॉस न हो.
  • बहुत गर्म पानी से बचें: बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाना सेहत और बिल, दोनों के लिए खराब है.
  • छोटे कामों के लिए रॉड: अगर आपको सिर्फ एक बाल्टी पानी गर्म करना है, तो पूरे टैंक को गर्म करने के बजाय इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करना ज्यादा किफायती हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo