हर महीने कट रहे पैसे? UPI AutoPay Mandate को हटाना है बेहद आसान, चंद सेकंड में हो जाएगा काम

HIGHLIGHTS

पेमेंट्स को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए UPI ने एक बड़ा बदलाव किया।

UPI AutoPay फीचर आपकी आसान पेमेंट्स करने में मदद करता है।

UPI AutoPay एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए आप अपने UPI ऐप से ई-मैंडेट सेट कर सकते हैं।

हर महीने कट रहे पैसे? UPI AutoPay Mandate को हटाना है बेहद आसान, चंद सेकंड में हो जाएगा काम

इंटरनेट के ज़माने में जब हर चीज़ ऑनलाइन हो गई है, ऐसे में पेमेंट्स को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए UPI में एक बड़ा बदलाव लाया गया था। अब हर महीने बिजली का बिल भरना, Netflix का सब्सक्रिप्शन रिन्यू करना या लोन की EMI देना भी आसान हो गया है, वो भी बिना बार-बार पेमेंट करने की झंझट के। इसके लिए UPI AutoPay फीचर आपकी मदद करता है, जिसे NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने लॉन्च किया था। लेकिन अगर आप किसी पुराने AutoPay को बंद करना चाहते हैं या किसी सब्सक्रिप्शन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी एक आसान तरीका है। आइए जानते हैं कि UPI AutoPay Mandate को कैसे कैंसल या डिलीट किया जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

UPI AutoPay क्या है?

UPI AutoPay एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए आप अपने UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM आदि) से ई-मैंडेट सेट कर सकते हैं। एक बार मंजूरी देने के बाद, तय समय पर (रोज़ाना, हफ्ते में, महीने में आदि) पेमेंट अपने आप आपके बैंक खाते से कट जाता है।

यह भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट धड़ल्ले से होगी UPI पेमेंट, बस इस कोड से बन जाएगा काम

यह कहां इस्तेमाल होता है?

UPI AutoPay का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जाता है:

  • नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसे OTT सब्सक्रिप्शन
  • मोबाइल रिचार्ज या बिजली बिल
  • बीमा प्रीमियम या EMI भुगतान
  • म्यूचुअल फंड SIP
  • जिम फीस या ट्यूशन फीस

UPI AutoPay Mandate को कैसे डिलीट या कैंसल करें?

अगर आप किसी पुराने या गैर-ज़रूरी AutoPay Mandate को हटाना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स अपनाएं:

  • अपना UPI ऐप खोलें (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm आदि)
  • UPI सेटिंग्स में जाएं और ‘Mandates’ या ‘AutoPay’ सेक्शन चुनें
  • एक्टिव मैंडेट्स की लिस्ट देखें
  • जिस मैंडेट को हटाना है, उसे सिलेक्ट करें
  • ‘Revoke’ या ‘Cancel’ बटन पर क्लिक करें
  • कैंसल करते ही वह मैंडेट बंद हो जाएगा और भविष्य में उस पेमेंट के लिए पैसे नहीं कटेंगे।

क्या UPI AutoPay पेमेंट को वापस लिया जा सकता है?

नहीं, एक बार AutoPay पेमेंट हो जाने के बाद वह रिवर्स (वापस) नहीं किया जा सकता, जैसे आम UPI ट्रांजेक्शन में होता है। अगर आपने गलती से पेमेंट कर दिया हो या गलत व्यापारी को चला गया हो, तो आपको सीधे मर्चेंट से संपर्क करना होगा या अपने ऐप/बैंक में शिकायत दर्ज करानी होगी।

यह भी पढ़ें: Apple का सबसे बड़ा अपडेट, iPhone में जल्द आने वाले हैं ये 10 नए फीचर्स, बदल देंगे आईफोन का लुक और लाइफस्टाइल

नोट – समय-समय पर अपने एक्टिव मैंडेट्स को रिव्यू करें और जो ज़रूरी न हों, उन्हें कैंसल कर दें ताकि पैसे कटने से बचा जा सके। सरल और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट के लिए UPI AutoPay एक बढ़िया सुविधा है, लेकिन सतर्क रहना भी ज़रूरी है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo