वो तीन फीचर जो Chrome के मुकाबले Microsoft Edge को बनाते हैं बेहतर ऑप्शन, अभी देख लें
जब वेब ब्राउज़िंग की बात आती है, भी की जुबान पर Google Chrome का नाम सबसे पहले आता है, ऐसा भी कह सकते है कि सभी के दिलों में कहीं न कहीं Google Chrome को लेकर एक अलग ही जगह है, जो भी कुछ लोगों को इंटरनेट पर ब्राउज़ करना होता है, वह Chrome पर जाकर ऐसा करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि Microsoft Edge कई मामलों में गूगल क्रोम को पछाड़ देता है या ऐसा भी कह सकते है कि इससे बेहतर है? Microsoft Edge एक आधुनिक, फास्ट, और अधिक सुरक्षित ब्राउज़र के तौर पर उभरा है, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। वैसे तो इसमें आपको कई ऐसे फीचर मिलते हैं, जो आपकी सुरक्षा पर ध्यान देते हैं लेकिन हम आपको Microsoft Edge Browser के ऐसे 3 कारण बताने वाले हैं जो इसे Chrome के मुकाबले एक ज्यादा बेहतर ऑप्शन बना देते हैं। हम इन सभी पर बारी से बारी से बात करने वाले हैं। आइए आपको भी बताते हैं।
Surveyबेहतरीन परफॉर्मेंस और कम RAM उपयोग
Chrome का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह बहुत ज्यादा RAM खपत करता है, जिससे कंप्यूटर की स्पीड कहीं न कहीं धीमी हो जाती है। हालांकि, अगर इसके विपरीत देखा जाए तो Microsoft Edge को इस समस्या को हल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आइए जानते हैं कैसे:
- कम मेमोरी उपयोग: Edge, Chrome की तुलना में कम RAM का उपयोग करता है, जिससे मल्टीटास्किंग करना आसान हो जाता है।
- Sleeping Tabs फीचर: यह फीचर उन सभी अनावश्यक टैब्स को बंद कर देता है, जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, ऐसा करके आपके सिस्टम की स्पीड बढ़ती है।
- बैटरी बचाने में मदद: लैपटॉप यूजर्स की बात करें तो Edge, Chrome से ज्यादा बैटरी बचाने में सक्षम है।
बेहतर सुरक्षा और प्राइवेसी देता है
किसी के लिए भी इस समय ऑनलाइन सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है। Microsoft Edge, Chrome की तुलना में अधिक प्राइवेसी कंट्रोल और सिक्योरिटी फीचर्स प्रदान करता है। आइए इनपर नजर डालते हैं:
- Tracking Prevention: Edge में तीन स्तरों (Basic, Balanced, और Strict) का ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मिलता है, जो आपकी ब्राउज़िंग को अधिक सुरक्षित बनाता है।
- Microsoft Defender SmartScreen: यह फीचर संदिग्ध वेबसाइटों और फिशिंग अटैक्स से सुरक्षा प्रदान करता है, इस मामले में क्रोम कहीं न कहीं पीछे रह जाता है।
- Built-in Password Monitor: यह आपके लीक हुए पासवर्ड की जानकारी देता है और सुरक्षा सुनिश्चित करता है। हालांकि, यह फीचर आपको इस समय Google Chrome में भी मिलना शुरू हो गया है।
एडवांस्ड फीचर्स और इन-बिल्ट टूल्स
Microsoft Edge कई ऐसे फीचर्स के साथ आता है, जो Chrome में मौजूद हो सकते हैं, लेकिन उतने प्रभावी नहीं हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं:
- Web Capture & Read Aloud: आप वेबपेज के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और किसी भी वेब कंटेंट को आवाज़ में सुन सकते हैं।
- Vertical Tabs: यह फीचर बेहतर टैब मैनेजमेंट देता है, जिससे आप आसानी से कई टैब्स हैंडल कर सकते हैं।
- Collections & PDF Editor: Edge का Collections फीचर आपको वेब रिसर्च को ऑर्गेनाइज़ करने की सुविधा देता है। साथ ही, इसका इन-बिल्ट PDF Editor Chrome की तुलना में अधिक एडवांस है।
अगर आप बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा सुरक्षा और एडवांस फीचर्स चाहते हैं, तो Microsoft Edge, Chrome से कहीं बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह कम RAM खपत करने के साथ साथ बैटरी को बचाने का भी काम करता है। इसके अलावा, यह आपको ऑनलाइन सुरक्षा को भी सुनिश्चित करता है। इसलिए, यदि आप अब भी Chrome यूज़ कर रहे हैं, तो Edge को आपको एक बार जरूर आजमा कर देखना चाहिए।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile