Panchayat Season 5 का इंतज़ार जल्द होगा खत्म, उससे पहले देख लें ये 3 सीरीज, हंसा-हंसा कर फुला देंगी पेट
उस बात को 5 साल बीत चुके हैं जब ‘पंचायत’ ने पहली बार अपनी सादी लेकिन दमदार कहानी से हम सभी के दिलों में जगह बनाई थी. यह शो फुलेरा नाम के एक काल्पनिक गांव में सेट है जो अपने ग्रामीण जीवन, संबंधित किरदार, हास्य और भावनात्मक पलों के चित्रण के लिए उभरकर सामने आई. अपने हर सीजन के साथ यह बस बेहतर होती चली गई, और अब फैंस इसके अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि पंचायत के 5वें सीज़न का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और यह बहुत जल्द दर्शकों के बीच लौटेगा.
Surveyपंचायत का 5वां सीजन अगले साल 2026 में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है. पिछले सीज़नों की तरह यह नया सीजन भी Amazon Prime Video पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा.
चौथे सीजन की स्टार कास्ट
इस सीरीज का प्रोडक्शन The Viral Fever (TVF) ने किया है. इस शो के मेकर्स दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार हैं. अब बात करें कास्टिंग की, तो इस सीरीज के हर कलाकार को फैंस एक अलग नजरिए से देखते हैं सभी को बेहद पसंद करते हैं. सीजन 5 में दर्शकों को वही पुराने और बेहद प्यार दिए जाने वाले चेहरे देखने को मिलेंगे. जितेंद्र कुमार फिर से सचिव जी की भूमिका में नज़र आएंगे. उनके साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फै़सल मलिक और सान्विका अहम भूमिकाओं में शामिल होंगे.
क्या हो सकती है पंचायत 4 की कहानी
नए सीजन में कई अहम सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है, जैसे क्या सचिव जी और रिंकी का रिश्ता आगे बढ़ेगा? प्रधान बनने के बाद क्रांति देवी अपनी ज़िम्मेदारियों को किस तरह निभाएंगी? और सबसे बड़ा सवाल, CAT क्लियर करने के बाद क्या सचिव जी फुलेरा गांव में रहेंगे या फिर नए अवसरों की ओर कदम बढ़ाएंगे?
लेकिन तब तक के लिए अगर आपको बिंज-वॉच के लिए कुछ नहीं मिल रहा तो आप उतनी ही मजेदार और कॉमेडी से भरपूर कुछ अन्य वेब सीरीज देख सकते हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.
Chacha Vidhayak Hain Hamare
कहां देखें: Prime Video, MX Player
IMDb रेटिंग: 7.5
यह वेब सीरीज एक युवा रॉनी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक स्थानीय विधायक का भतीजा होने का दिखावा करता है. यह शो इस झूठ के कारण पैदा होने वाली हास्यपूर्ण और अक्सर गड़बड़ी वाली स्थितियों को एक्सप्लोर करता है. यह भी पंचायत की ही तरह एक पॉप्युलर और मज़ेदार सीरीज है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया.
Gullak
कहां देखें: SonyLIV
IMDb रेटिंग: 9.1
कहानी मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें संतोष मिश्रा, उनकी पत्नी शांति, बेटे आनंद उर्फ “अन्नू” और अमन के साथ-साथ पड़ोसन “बिट्टू की मम्मी” के किस्से दिखाए गए हैं. एक छोटे शहर की जिंदगी, परिवार के संघर्ष, रिश्तों के उतार-चढ़ाव और हंसी-मजाक को बेहद सिंपल और इमोशनल अंदाज में प्रस्तुत किया गया है. इस सीरीज में वैभव राज गुप्ता, जमील खान, हर्ष मायर, गीतांजलि कुलकर्णी और सुनीता राजवर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Dupahiya
कहां देखें: Prime Video
IMDb रेटिंग: 7.4
यह हिन्दी शो एक ग्रामीण नाटक पर केंद्रित है, जो अपने गांव के अपराध मुक्त होने की 25वीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं. लेकिन तभी एक तोहफे में देने के लिए खरीदी गई मोटरबाइक चोरी हो जाती है. इससे उनके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है और वो बाइक को खोजने के मिशन पर निकल पड़ते हैं. इस सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाने, स्पर्श श्रीवास्तव, भुवन अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile