श्रीकांत तिवारी के अंदाज़ में थ्रिल चाहिए? The Family Man 3 से पहले ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देख लो!
The Family Man Season 3 के रिलीज़ डेट को लेकर खुद Manoj Bajpayee की और से ही एक टाइमलाइन दे दी गई है.
असल में एक साक्षात्कार में मनोज बाजपयी ने यह खुलासा किया है कि The Family Man 3 को दिवाली के आसपास रिलीज़ किया जा सकता है.
इंतजार करते करते आप आप इन 4 अन्य वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं, और आज ही इन्हें OTT पर देख सकते हैं.
Manoj Bajpayee द्वारा अभिनीत The Family Man Season 3 इस साल यानी 2025 की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज है. इस कहानी के पिछले 2 सीजन में हम देखते आये हैं कि कैसे एक आम आदमी एक सीक्रेट एजेंट के तौर पर अपने काम को अंजाम देता है. हालाँकि, अपने काम और पारिवारिक चीजों के बीच कहीं न कहीं Srikant Tiwari यानी Manoj Bajpayee कैसे संघर्ष करते हैं. इस कहानी को सिनेमाई पर्दे पर Raj और DK की और से निर्देशित किया गया है. जहां दो सीजन में हमने अलग अलग मिशन को देखा है. The Family Man Season 3 में भी सबसे पहले तो हम Srikant Tiwari के इसी संघर्ष को देखने वाले हैं. इसके साथ साथ एक नया ही मिशन भी इस वेब सरिस के नए सीजन में देखने को मिलने वाला है. इस बार ऐसा माना जा रहा है कि कहानी नार्थ ईस्ट के एक मिशन पर आधारित होने वाली है. अब देखना होगा कि आखिर कहानी को कैसा मोड़ दिया जाता है.
SurveyThe Family Man Seaosn 3 की रिलीज़ डेट क्या हो सकती है?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि The Family Man Season 3 के रिलीज़ डेट को लेकर खुद Manoj Bajpayee की और से ही एक टाइमलाइन दे दी गई है. असल में एक साक्षात्कार में मनोज बाजपयी ने यह खुलासा किया है. असल में, इनके अनुसार ऐसा हो सकता है कि The Family Man Season 3 इस साल October 2025 के आखिरी दिनों या फिर November 2025 के शुरूआती हफ़्तों में रिलीज़ की जा सकती है. इसका मतलब है कि 2025 की Diwali 2025 के आसपास The Family Man Season 3 को रिलीज़ और प्रीमियर किया जा सकता है.
उन्होंने यह भी कहा है कि The Family Man Season 3 की शूटिंग लगभग लगभग पूरी हो चुकी है. इसका मतलब यह भी है कि यह वेंब सीरीज अब अपने रिलीज़ के बेहद ही करीब है. आइये अब जानते है कि The Family Man Season 3 की स्टार कास्ट में कौन कौन हो सकता है.
The Family Man Season 3 की स्टार कास्ट
The Family Man Season 3 में इस बार भी मुख्य किरदार में Manoj Bajpayee ही नजर आने वाले है, इसके अलावा Priyamani भी इस वेब सीरीज में नजर आएँगी, इसके अलावा इस सीरीज में Sharib Hashmi, Ashlesha Thakur, Vedant Sinha, Shreya Dhanwanthary के साथ साथ Gul Panag भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी आपको यहाँ नजर आने वाले हैं. इनमें Jaideep Ahlawat, NImrat Kaur आदि शामिल हैं.
The Family Man 3 को लेकर टीजर भी आ चुका सामने
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एक 58 सेकंड का टीजर भी The Family Man 3 को लेकर सामने आया हा. इस टीजर में आप Jaideep Ahlawat और Nimrat Kaur को देख सकते हैं. इस टीजर से कहानी का कुछ कुछ सार मिलता है. अब देखना होगा कि आखिर The Family Man 3 को कब तक रिलीज़ किया जा सकता है. आप इस वेब सीरीज को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.
आइये अब जानते है कि आप The Family Man Season 3 के आने से पहले कौन सी चार अन्य वेब सीरीज आदि देख सकते हैं. आइये इनके बारे में जानकारी लेते हैं.
Pataal Lok
यह भी एक दमदार क्राइम थ्रिलर है. अगर आपने The Family Man के पिछले दोनों ही सीजन देखें और इन्हें पसंद किया तो आपको Pataal Lok भी बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है. इसमें एक पुलिस वाला की कहानी को दिखाया गया है, जो छोटे पद पर होते हुए भी एक बड़े केस की तहकीकात करता है. इस वेब सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते है.
Farzi
हमने आपको बीते Farzi Season 2 को लेकर कुछ जानकारी दी थी. इस कहानी के बारे में आप जानते ही हैं कि इसमें एक आर्टिस्ट नकली नोटों को डिजाईन और उन्हें छापता है. नई कहानी में भी कुछ ऐसा हो सकता है. इस वेब सीरीज को भी आप Amazon Prime Video पर देख सकते है.
Asur
इस वेब सीरीज के भी 2 सीजन आ चुके हैं. दोनों में ही आपने कुछ विशेषज्ञों की भीडंत कुछ क्रिमिनल्स से होती है. इस कहानी में आपको एक विलेन भी देखने को मिलता है. जो इस विशेषज्ञों को दांतों टेल चने चबवा रहा था. इस कहानी को आप JioHostar पर देख सकते हैं.
Kohraa और Sacred Games
इसके अलावा आप Netflix पर Kohraa के साथ साथ Sacred Games आदि देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास SonyLIV का सब्सक्रिप्शन है तो आप Scam 1992: The Harshad Mehta Story को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 16, 16 Pro पर आया बंपर डिस्काउंट! कीमत में भारी कटौती.. अब नहीं तो कब खरीदेंगे?
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile