कैसे खरीद सकेंगे FASTag का Annual Pass, क्या होने वाली है वैलिडीटी और कीमत की सम्पूर्ण जानकारी
भारत सरकार की ओर से FASTag Annual Pass को लॉन्च कर दिया है। इस सेवा को 15 अगस्त 2025 से शुरू कर दिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि इस दिनांक से और इसके बाद से अगर आप भारत में हाई वे आदि पर यात्रा करने जा रहे हैं तो यूजर्स को एक Annual FASTag Pass खरीदना होगा। इस नई स्कीम को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी की ओर से पेश किया गया है। इस सेवा के तहत आप पूरे साल के लिए केवल 3000 रुपये देकर यात्रा का लाभ ले सकते हैं। अब इस सेवा को लेकर आपके मन में कई सवाल होने भी लाज़मी हैं कि आखिर इस सेवा के लाभ क्या हैं? नए FASTag को कैसे खरीदा जा सकता है? इस पास की कितनी वैलिडीटी होने वाली है। इस सेवा में एक बार पैसे देने के बाद आप कितनी ट्रिप कर सकते हैं आदि आदि। आज हम आपके सभी सवालों के जवाब यहाँ देने वाले हैं।
SurveyFASTag Annual Pass क्या है?
यह सेवा कुलमिलाकर बेहद ही आसान है। असल में अगर आप हाईवे पर निकलते हैं तो आपको बार बार टोल पर पैसे देने होते हैं। हालांकि, इस सेवा के तहत आप 3000 रुपये के बार ही देकर 200 ट्रिप का आनंद ले सकते हैं। एक साल के लिए आप इतने ट्रिप का एक्सेस मिलने वाला है। जैसे ही लिमिट खत्म हो जाती है जो आपका FASTag काम करना बंद कर सकता है।
कैसे और कहाँ से खरीदा जा सकता है ये ऐन्यूअल पास?
अगर आप Annual FASTag Pass को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Rajmarg Yatra Mobile App पर जना होगा, हालांकि, आप NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ऐसा कर सकते हैं। जब आप यहाँ अपनी डिटेल्स को दे देते हैं और यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि आपका FASTag वैलिड है। इसके बाद आपको 3000 रुपये का Payment Online करना होगा। जैसे ही सब कुछ कंफर्म हो जाता तो आपका ऐन्यूअल पास आपके वर्तमान FASTag से लिंक हो जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: POCO F7 5G की लॉन्च डेट, संभावित प्राइस, स्पेक्स और फीचर की सम्पूर्ण डिटेल्स
क्या आप अपने पुराने FASTag को अभी भी इस्तेमाल कर पाएंगे?
हाँ, इसका जवाब हाँ है। आप अपने पुराने FASTag को ही इस्तेमाल कर पाने वाले हैं। आपको एक नए FASTag को खरीदने की जरूरत नहीं है। अगर आपका वर्तमान FASTag चल रहा है और आपके रेजिस्ट्रेशन नंबर पर लिंक है, ब्लैकलिस्ट नहीं है। इसे ही आप अपने Annual Pass के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कितनी ट्रिप और कितनी वैलिडीटी मिलने वाली हैं?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जैसे ही आप अपने Annual Pass को Activate करते हैं तो उस समय से लेकर एक साल या 200 ट्रिप्स के लिए यह वैलिड रहने वाला है। हालांकि, जो भी पहले आता है, यह उस तक वैलिडीटी होने वाला है।
200 ट्रिप या एक साल के बाद क्या?
मानकर चलिए कि आप अपनी 200 ट्रिप या एक साल पूरा कर लेते हैं तो क्या होने वाला है। जैसे ही ऐसी स्थिति आती है, उसी समय यह Annual Pass Regular FASTag Mode में चला जाने वाला है। अब अगर आप चाहते हैं तो आप फिर से इस पास को शुरू कर सकते हैं।
किन वाहनों के लिए मान्य होगा?
अगर आप Private Car चलाते हैं, जीप आदि के अलावा वैन आदि का इस्तेमाल करते हैं तो आप यह पास ले सकते हैं। कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए यह पास मान्य है। हालांकि, अगर आप कमर्शियल वाहनों में इसका इटेमाल करते हैं तो यह पास बंद हो जाने वाला है।
क्या ट्रांसफर किया जा सकता है FASTag Annual Pass?
नहीं, आप इस पास को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। इस Annual Pass को आप केवल एक ही वहाँ के साथ चला सकते हैं। इसे किसी अन्य वाहन पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।
क्या यह पास जरूरी है?
ऐसा नहीं, अगर आप इस पास को लेना नहीं चाहते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आप अपने रेगुलर FASTag को इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे आप अभी तक पैसा देते आ रहे हैं, वैसा ही देते रह सकते हैं।
किन किन टोल पर इस्तेमाल होगा ये पास?
यह पास आप नैशनल हाईवे और नैशनल एक्स्प्रेसवे पर आने वाले सभी टोल पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्टेट हाईवे आदि पर काम नहीं करने वाला है।
मुझे आशा है कि आपको नए FASTag Annual Pass को लेकर सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपका इसके अलावा भी कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: सबसे कम बिजली खाते हैं ये वाले 5 Cooler, मिनटों में चढ़ा देते हैं कंपकंपी, कीमत भी कम
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile