मौत का आखिरी खेल जल्द होगा शूरू, Squid Game Season 3 का खौफनाक टीज़र रिलीज

HIGHLIGHTS

मोत का खेल होगा और भी ज़्यादा खतरनाक

6 मई को नेटफ्लिक्स ने Squid Game Season 3 का पहला टीज़र जारी

सीज़न 3 में कहानी Season 2 की कहानी से जूड़ी होगी।

मौत का आखिरी खेल जल्द होगा शूरू, Squid Game Season 3 का खौफनाक टीज़र रिलीज

अब खेल और भी ज़्यादा खतरनाक होने जा रहा है, यानी और भी ज़्यादा खून- खराबा – जी हां, Squid Game का तीसरा और आखिरी सीज़न बहुत जल्द आ रहा है, और इस बार दांव पर सिर्फ ज़िंदगी नहीं, बल्कि इंसानियत भी होगी। 6 मई को नेटफ्लिक्स ने Squid Game Season 3 का पहला टीज़र रिलीज किया, जिसने एक बार फिर से दर्शकों को बुरी तरह से हैरान कर दिया और उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कि इस बार क्या होगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सीज़न 2 की कहानी से जुड़ा रहेगा नया सीज़न

यह भी पढ़े:- Gram Chikitsalay Trailer: ‘पंचायत’ के मेकर्स एक बार फिर ला रहे गांव वाली कॉमेडी, ट्रेलर देख नहीं रुकेंगे हंसी के ठहाके

सीज़न 2 के अंत में हमने देखा था कि Seong Gi- Hun (Lee Jung- Jae) ने खेल के असली मास्टरमाइंड्स के खिलाफ बगावत की थी। हालांकि, Front Man (Lee Byung- Hun) ने उनके कई दोस्तों को मार दिया और अंत में Gi- Hun को बंदूक के दम पर पकड़ लिया। सीज़न 3 में कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी — लेकिन इस बार खेल और भी ज्यादा खतरनाक होगा ।

टीज़र में क्या हैं खास बातें

टीज़र में दर्शकों को एक गहरे डर के माहौल में दिखाया गया है, जहाँ बचे हुए प्रतियोगी एक बंद गोदाम में छुपे हुए हैं । अचानक कुछ गुलाबी मास्क वाले गार्ड एक ताबूत लेकर आते हैं और सभी के दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं। जैसे ही ताबूत खोला जाता है, उसमें Seong Gi- Hun को मृत शरीर की तरह दिखाया जाता है, लेकिन तभी वह अपनी आँखें खोलता है और फिर से शुरू होती है खतरों से भरी नई जंग!

इस बार गेम का प्रतीक रेड और ब्लू बॉल्स वाली गमबॉल मशीन बनती है, जो दर्शकों को एक बार फिर से उस भयानक खेल की दुनिया में खींच लेती है।

नए सीज़न की कास्ट

टीज़र में हमें इन पुराने और नए किरदारों की झलक मिलती है:

  • Player 333 Seong Gi- Hun
  • Front Man Hwang In- Ho
  • operative Hwang Jun- ho
  • Player 333 Myung- gi
  • Player 388 Dae- ho
  • Player 120 Hyun- ju
  • Player 007 Yong- sik
  • Player 149 Geum- ja
  • और खौफनाक गुलाबी गार्ड No- eul

यह भी पढ़े:- Samsung ने कर दिया धमाका, अब बजट फोन वाले भी बोलेंगे ‘Hi Gemini’, बस एक बटन दबाओ और देखो AI का कमाल

टीज़र का सबसे डरावना हिस्सा है अंत में सुनाई देने वाली एक बच्चे की चीख, जो इस बार की कहानी में और भी गहरे दर्द और खौफ का संकेत देती है।

नेटफ्लिक्स की अनाउंसमेंट

नेटफ्लिक्स और Squid Game के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स ने इस टीज़र को इन शब्दों के साथ रिलीज किया है
“अब खेल का आखिरी पड़ाव है। Squid Game Season 3, 27 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।”

ऑफिशियल स्टोरीलाइन

तीसरे और आखिरी सीज़न में Gi- Hun की कहानी आगे बढ़ती है, जो अपने सबसे करीबी दोस्त को खोने के बाद पूरी तरह से टूट चुका है। Front Man का असली चेहरा सामने आने के बाद Gi- Hun ठान लेता है कि अब वह इस खतरनाक खेल का अंत करेगा। लेकिन Front Man का अगला कदम और भी खतरनाक होगा, और हर खिलाड़ी का फैसला उन्हें अंधेरे की ओर और भी खींचता जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo