WhatsApp में आया शानदार फीचर, इंस्टाग्राम की तरह करेगा काम, स्टेटस लगाने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी

WhatsApp में आया शानदार फीचर, इंस्टाग्राम की तरह करेगा काम, स्टेटस लगाने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए अपने यूजर्स के लिए दिलचस्प फीचर्स जारी करता रहता है. अब कंपनी एक और फीचर रोल आउट कर रही है. इससे WhatsApp और भी ज्यादा खास इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगा. इस फीचर्स के बाद यूजर्स को स्टेटस लगाने में और भी मजा आने वाला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

WhatsApp के नए फीचर से यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट पर म्यूजिक शेयर कर सकते हैं. इस फीचर को सबसे पहले Wabetainfo ने स्पॉट किया है. आपको बता दें कि Wabetainfo ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. यह वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखता है और यूजर्स को इसकी जानकारी देता है.

रिपोर्ट के अनुसार, आने वाला फीचर iOS 25.1.10.73 के लिए रोल आउट किया गया है. यह वर्जन TestFlight पर उपलब्ध है. इस फीचर की मदद से iOS यूजर्स अब अपने स्टेटस अपडेट में ऑडियो क्लिप शेयर कर सकेंगे. आपको बता दें कि यह फीचर पहले से ही Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

म्यूजिक कैटलॉग को कर पाएंगे एक्सेस

यह फीचर यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के मेटा के साथ कोलैबोरेशन के साथ लाइन में है. कोलैबोरेशन में WhatsApp यूजर्स एक म्यूजिक कैटलॉग को ब्राउज करने में सक्षम होंगे. इससे उन्हें अपने पसंदीदा ट्रैक सेलेक्ट करने और इसे अपने स्टेटस अपडेट पर रखने की परमिशन मिलेगी. म्यूजिक को फोटो और वीडियो दोनों में लगाया जा सकता है.

फोटो में म्यूजिक डालते ही बनेगा वीडियो

हालांकि, जैसे ही यूजर्स म्यूजिक को फोटो में ऐड करते हैं यह अपने आप 15 सेकंड के वीडियो में कन्वर्ट हो जाता है. यदि आपको वीडियो में म्यूजिक ऐड करना है, तो ड्यूरेशन वीडियो की लंबाई के हिसाब से सेट हो जाएगी. हालांकि, यूजर्स को म्यूजिक कैटलॉग को ब्राउज करने के लिए एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी.

आपको बता दें कि फोटो-वीडियो में म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन Instagram पर पहले से ही उपलब्ध है. यह यूजर्स को स्टेटस को पर्सनलाइज्ड करने और और अपनी फोटो-वीडियो के लिए मूड सेट करने का ऑप्शन देता है. हाल ही में इंस्टाग्राम ने रील की ड्यूरेशन को बढ़ाकर 3 मिनट तक कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo