Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G: दो Latest 5G Smartphones के बीच घमासान Battle, कौन है Winner | Tech News
POCO M6 Pro स्मार्टफोन में एक 6.79-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
itel P55 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है।
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
अभी हाल ही में भारत में itel ने अपने सस्ते 5G स्मार्टफोन itel P55 5G को लॉन्च कर दिया था। इस फोन को 10000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च किया था। इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 128GB स्टॉरिज भी है। हालांकि इसके साथ ही POCO M6 Pro को लगभग लगभग इसी कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में कुछ जबरदस्त फीचर मिलते है।
Surveyअब अगर आप एक 5G फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यहाँ हम आपको दो 5G Phones के बारे में बताने वाले हैं। आप इन दोनों ही 5G और बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स में से चुनाव कर सकते है कि आपको अपने लिए कौन सा डिवाइस खरीदना है।
आइए जानते है itel P55 5G और POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन्स के प्राइस और स्पेक्स में क्या अंतर है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale की ऑफिशियल डेट का खुलासा, इस दिन होगी Discount की बारिश! Tech News
Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G Display and Design
POCO M6 Pro स्मार्टफोन में एक 6.79-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं अगर itel P55 की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।
Introducing the #itel P55, India’s First 5G Smartphone under 10K! Experience the POWER of 5G with lightning-speed performance like never before. Get ready to elevate your mobile experience! Available now at an unbelievable price of just Rs. 9,999. pic.twitter.com/0WXPU2hGa0
— itel India (@itel_india) September 27, 2023
Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G Processor and Power
Poco के फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं फोन में 6GB रैम के साथ 128GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। हों में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। इसके अलावा फोन में हेडफोन जैक के साथ IR Blaster भी है। हालांकि इसके लावा itel P55 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है।
फोन में 8GB रैम और 128GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ itelOS पर पेश किया गया है। इस फोन में भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है।

यह भी पढ़ें: 22 हजार mAh की बैटरी के साथ आता है ये तोडू फोन, मजबूती ऐसी जो हथोड़े से भी न टूटे | Tech News
Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G Camera Details
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा POCO Phone में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा है, फोन में एक 2MP का सेकन्डेरी कैमरा भी है। इतना ही नहीं itel के फोन में भी एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा है, इसके अलावा फोन में एक AI Lens भी है। दोनों ही फोन्स में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G Battery
POCO 5G स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा itel फोन में भी एक 5000mAh की बैटरी है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile