इन 5 खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ HP Omen 17 2023, कीमत है ₹2,69,990

HIGHLIGHTS

HP के ने लपॉटप ने ली भारत में एंट्री

HP Omen 17 2023 की कीमत है 2,69,990 रुपये

काले रंग में खरीद सकते हैं HP Omen 17 2023

इन 5 खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ HP Omen 17 2023, कीमत है ₹2,69,990

HP Omen 17 (2023) को भारत में 2,69,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह नए Intel Core i9 प्रोसेसर, Nvidia RTX 4080 GPU, और WiFi 6E जैसे खास फीचर्स के साथ आता है। लैपटॉप अभी खरीदने के लिए उपलब्ध है। तो, आइए HP Omen 17 के सभी स्पेक्स और फीचर्स देखें जो इसे एक पॉवरफुल गेमिंग लैपटॉप बनाते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

5 KEY HP OMEN 17 GAMING LAPTOP FEATURES

HP OMEN 17

1. डिजाइन 

HP Omen 17 के लिड पर चमकदार ओमेन लोगो दिया गया है और यह काले रंग में आता है। कीबोर्ड डेक के नीचे O17 एंगरेव किया गया है। गेमिंग लैपटॉप का वजन 2.79 किलोग्राम है।

2. डिस्प्ले, साउन्ड और कीबोर्ड 

HP OMEN 17

HP ने लैपटॉप में 17-3-इंच 16:9 LCD मैट स्क्रीन दी गई है जिसमें QHD रेजोल्यूशन, 240Hz रिफ्रेश रेट, 3ms रिस्पॉन्स टाइम और 300 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले के ऊपर, एक 720P कैमरा है जिसमें इन्टीग्रेटेड ड्यूल एरे डिजिटल माइक्रोफोन हैं और नीचे एक ऑप्टिकल मैकेनिकल कीबोर्ड है। इसमें बैकलाइट तो है लेकिन नंबरपैड नहीं है। ऑडियो के लिए बैंग एंड ओल्फसन स्टीरियो स्पीकर सेटअप है।

3. पोर्ट और कनेक्टिविटी  

एचपी ओमेन 17 1x थंडरबोल्ट 4.0 पोर्ट (40 जीबीपीएस), 1x थंडरबोल्ट 3.0 पोर्ट, 3x यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, 1x एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 1x 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 1x मिनी डीपी पोर्ट, 1x RJ45 ईथरनेट जैक, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 ऑफर करता है। 

4. प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर  

Omen 17 में 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9-13900HX प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 4080 GPU है। चीजों को ठंडा रखने के लिए, "डेस्कटॉप-कैलिबर गेमिंग" के लिए ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, आपको ओमेन गेमिंग हब (मशीन पर गेमिंग से संबंधित सभी चीजों को ट्यून करने के लिए वन-स्टॉप स्पॉट) जैसी अच्छाइयों के साथ विंडोज 11 मिल रहा है।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

5. मेमोरी और बैटरी  

यह लैपटॉप 32 जीबी तक DDR5 5,600 रैम और 2 TB NVMe SSD स्टोरेज के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो, 330W हाई-स्पीड एडेप्टर द्वारा सपोर्ट करने वाला 6-सेल 83 WHr यूनिट मिल रहा है।

कीमत, उपलब्धता 

आप ओमेन 17 2023 को एचपी.कॉम, एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और ओमेन प्लेग्राउंड स्टोर्स से 2,69,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo