Jio अपने इस रिचार्ज के साथ फ्री दे रहा है नया JioPhone बिलकुल फ्री

HIGHLIGHTS

फ्री जियोफोन ऑफर कर रहा है जियो (Jio) का प्लान

Jio अपने Rs 1,999 के प्लान में दे रहा है कुल 48GB डाटा

पूरे दो साल की अवधि के साथ आता है जियो (Jio) का प्लान

Jio अपने इस रिचार्ज के साथ फ्री दे रहा है नया JioPhone बिलकुल फ्री

टेलीकॉम (telecom) कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) बेस्ट ऑफर पेश करके टेलीकॉम (telecom) मार्केट में सबसे ऊपर बना रहता है। जियो (Jio) एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vi) को कड़ी टक्कर देने के लिए बढ़िया प्लान (best plan) ऑफर करता है जिनमें से एक है Rs 1,999 का। इस प्लान (plan) में यूजर्स को केवल डाटा (data) या कॉलिंग (calling) ही नहीं बल्कि फ्री जियोफोन (JioPhone) भी मिल रहा है। प्लान (plan) में और भी कई लाभ मिल रहे हैं, जिनके बारे में हम आगे बात करें।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: इस दिन होगी Moto Edge 30 Pro की सेल, Apple, Samsung को भी मात दे रहा है यह फोन

क्या मिलेगा Rs 1,999 के प्लान में

जियो (Jio) के इस प्लान (plan) की कीमत (cost) Rs 1,999 है और प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग (free voice calling) का लाभ मिलता है। प्लान में कुल 48GB डाटा (data) मिलता है और प्लान के साथ पूरे 2 साल की वैधता मिलती है। इसके आप फ्री जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन (free subscription) मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी फ्री जियोफोन 4G (JioPhone 4G) भी ऑफर कर रही है।

jiophone

JioPhone 4G फीचर्स

जियोफोन (JioPhone) के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में SD कार्ड स्लॉट के साथ अल्फान्यूमैरिक कीपैड दिया गया है। डिवाइस में हैडफोन जैक (headphone jack) दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में टॉर्च लाइट, रिंगटोन, कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर, कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Asus 8z इंडिया में आ रहा 28 को, देखें कैसा होगा डिजाइन और किन फीचर्स के साथ होगी पेशगी

डिवाइस में 1500mAh बैटरी दी गई है जो 9 घंटे का टॉकटाइम ऑफर करती है। फोन में 0.3MP रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन कुल 18 भाषाएं सपोर्ट करता है। साथ ही फोन को My Jio, JioPay, JioCinema, JioSaavn, JioGames, JioRail, WhatsApp, GoogleAssistant, JioVideocall, Messages सपोर्ट दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo