स्पेक्स कम्पैरिजन: Nokia 8.1 बनाम Honor View 20

स्पेक्स कम्पैरिजन: Nokia 8.1 बनाम Honor View 20
HIGHLIGHTS

भारत में 6 फरवरी को Nokia 8.1 सेल के लिए Amazon पर उपलब्ध कराया जायेगा। फ़ोन की कीमत 29,999 रुपए है। आज हम इस फ़ोन की तुलना Honor के लेटेस्ट डिवाइस View 20 के साथ करने वाले हैं जो कि इसी प्राइस रेंज में आता है।

Nokia अपने Nokia 8.1 को भारत में लॉन्च करने के लिए 6 फरवरी को तैयार है। ये पहली बार होगा जब भारत में सेल के लिए यह फ़ोन उपलब्ध होगा। यह फ़ोन 20MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है जिसमें 6.18-inch FHD+ प्रिव्यू डिस्प्ले दिया जा रहा है। वहीँ दूसरी तरफ हमारे पास है Honor View 20, जो भारत में 37,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। कंपनी की तरफ से यह पहला डिवाइस है जिसमें 48MP सेंसर बैक पर दिया गया है। तो चलिए एक नज़र डालते हैं इन डिवाइस के स्पेक्स कम्पेरिज़न पर जहाँ आप अपना बेहतर डिवाइस चुन सकते हैं।

Honor View 20 में 6.39-inch डिस्प्ले 2310 x 1080 pixels रेसोल्यूशन के साथ आता है। फ़ोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कट डिज़ाइन दिया गया है जो फ़ोन को लगभग बेज़ेललेस बनाता है। दूसरी तरफ Nokia 8.1 में हॉनर से छोटी स्क्रीन 6.18-inch डिस्प्ले 1080 x 2340 pixels रेसोल्यूशन के साथ दी गयी है। 

प्रोसेसर की बात करें तो Honor View 20 लेटेस्ट Kirin 980 octa-core processor से लैस है। इसके साथ ही इसमें 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीँ Nokia 8.1 में Qualcomm Snapdragon 710 processor दिया गया है जिसके साथ यूज़र्स को 6GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी दी जाती है।

अगर बात कैमरा सेट-अप की करें तो Nokia 8.1 में 20MP सेल्फी कैमरा ड्यूल 12MP + 13MP कैमरा के साथ दिया गया है जो फ़ोन के बैक पर है। Honor View 20 में भी इसकी खासियत इसका कैमरा ही है। फ़ोन में 48MP सेंसर TOF 3D सेंसर के साथ पेश किया गया है और इसमें 25MP यूनिट फ्रंट में दिया गया है। 

Nokia 8.1 को भारत में सेल के लिए 6 फरवरी को Amazon के ज़रिये यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जायेगा वहीँ Honor View 20 भी अमेज़न पर  37,999 रुपए में उपलब्ध है।

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo