Oppo R15 और R15 Plus का रेंडर हुआ लीक

HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.

Oppo R15 और R15 Plus का रेंडर हुआ लीक

ओप्पो इस महीने के आखिर तक अपना नया स्मार्टफ़ोन R15 पेश कर सकता है. यह नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में पहले से ही मौजूद R11 की जगह लेगा और इसकी कीमत €400 हो सकती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

Oppo R15 को अभी हाल ही में टीना पर भी देखा गया था. इस लिस्टिंग से पता चला था कि, इस फ़ोन में 6.28-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल होगा. यह एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले होगी, जिसका मतलब है कि इसमें नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन मौजूद होगा. 

Oppo R15 एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ पेश होगा, इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. 

साथ ही यह 20MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ पेश होगा. इसमें 16MP+5MP का डुअल कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा. इस फ़ोन में 3365mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. Oppo R15 रेड और ब्लैक रंग में उपलब्ध हो सकता है.

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo