भारत में लॉन्च हुए दो सस्ते फिटनेस ट्रैकर्स
By
IANS |
Updated on 03-Sep-2019
चीन की स्मार्ट गैजेट ब्रांड रिवरसांग ने शुक्रवार को अपनी श्रृंखला के फिटनेस ट्रैकर्स 'वेव बीपी' व 'वेव फिट' लांच किए। इनकी कीमत क्रमश: 3,299 रुपये व 2,199 रुपये है। 'वेव बीपी' में सेंसर्स लगे हैं जो रक्तचाप पर नजर रखने में सहायक हैं, जबकि 'वेव फिट' का इस्तेमाल पूरे दिन की गतिविधि पर नजर रखने के लिए होता है।
Survey✅ Thank you for completing the survey!
रिवरसांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन कुमार ने एक बयान में कहा, "हम अपने प्रीमियम फिटनेस ट्रैकर्स 'वेव बीपी' व 'वेव फिट' को भारतीय बाजार में लांच करके रोमांचित हैं।"
रिवरसांग के संस्थापक लियु चुनमिंग ने कहा, "हम फिटनेस के लक्ष्य को विस्तार देने के प्रति प्रतिबद्ध है, साथ ही इन्हें मजेदार बनाने का नजरिया रखते हैं।"