4G VoLTE और एंड्रॉयड नूगा के साथ Intex Aqua Style III इंडिया में हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

अमेज़न पर 4,299 रुपये में उपलब्ध है Aqua Style III

4G VoLTE और एंड्रॉयड नूगा के साथ Intex Aqua Style III इंडिया में हुआ लॉन्च

इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Aqua Style III को इंडिया में लॉन्च करने की घोषणा की. ये स्मार्टफोन 4,299 रुपये में आज से अमेज़न पर उपलब्ध है. ये फोन ब्लैक और शैम्पेन रंग में मौजूद है. इसमें 5 इंच के FWVGA डिस्प्ले के साथ 854×480 पिक्सल रेजलूशन है. इसमें 400 GPU के साथ ही 1.3GHz  क्वॉड कोर स्प्रेडट्रम SC9832A प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 1GB रैम है. और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कैमरे की बात करें तो इसमें 5MP का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगा काम करता है. इस डिवाइस में 2500mAh Li-ion बैटरी है. कनेक्टिविटी के मामले में ये स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है. इसमें ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3.5एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वेट 164 ग्राम है.

इंटेक्स टेक्नोलॉजी की प्रोडक्ट हेड इशिता बंसल ने कहा कि ‘Aqua Style III के रूप में हमने अपने लेटेस्ट फोन को लॉन्च किया है. जो बेहतरीन डिजाइन और एडवांस फीचर से लैस है. हम कस्टमर को बेस्ट प्रोडक्ट बेस्ट कीमत में देने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. हम यूजर्स की जरुरत को ध्यान में रखते हैं. अमेज़न इंडिया के साथ पार्टनरशिप कर इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर कस्टमर के लिए उपलब्ध कराने पर खुश हूं. साथ ही अपने ऑनलाइन पहुंचे के विस्तार को लेकर भी सुनिश्चित हूं.’

Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

सोर्स इमेज सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo