BSNL ने ओणम के अवसर पर पेश किया टेरिफ प्लान

HIGHLIGHTS

BSNL त्योहारों पर बेस्ट टेरिफ प्लान्स लाने के लिए जाना जाता है और एक बार फिर से BSNL, केरल राज्य में ओणम के उत्सव पर Rs. 44 का टेरिफ प्लान लाया है जो एक साल के लिए बेनेफिट्स ऑफर करता है.

BSNL ने ओणम के अवसर पर पेश किया टेरिफ प्लान

BSNL का Rs 44 का प्लान 365 दिन के लिए वेलिड है जिसमें आपको 500 MB डाटा और Rs 20 का टॉकटाइम मिलता है. यह 500MB डाटा रिचार्ज से 30 दिन तक वेलिड है. इसके अलावा इस प्लान में BSNL से BSNL 5 पैसा/मिनट कॉल रेट और अन्य नेटवर्क पर 10 पैसा/मिनट कॉल रेट मिलती है. इन कॉल्स के लाभ भी 30 दिन तक वेलिड हैं उसके बाद पूरे साल के लिए आपकी वोइस कॉल रेट 1 पैसा/सेकंड चलेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

इसके अलावा इस प्लान में डाटा कॉस्ट भी कम होकर 10 पैसे/MB हो जाती है. इसका मतलब Rs 100 में आप 1 GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टेरिफ प्लान के बाद आपको डाटा रिचार्ज के बारे में परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. साथ ही, इस रिचार्ज के बाद Rs. 110, Rs. 200, Rs. 500, और Rs. 1000 के रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम भी मिलेगा.

इसके अलावा, अगर आपने अपने नंबर के साथ फेमिली मोबाइल नंबर सेट कर रखे हैं तो आप कम लो रेट्स पर वोइस कॉल्स का मज़ा ले सकते हैं. BSNL का कहना है कि 4 लोकल नंबर को फेमिली नंबर माना जा सकता है जिस पर BSNL से BSNL 10 पैसे/मिनट और अन्य नेटवर्क पर 20 पैसे/मिनट की कॉल रेट मिलेगी. 

Rs. 44 का यह प्लान आपको SMS बेनेफिट्स भी उपलब्ध करवाता है. इस रिचार्ज के बाद लोकल SMS का चार्ज 25 पैसे और STD SMS की कॉस्ट 38 पैसे लगती है. इस प्लान को आप अपने अन्य किसी STV प्लान के साथ कंबाइन भी कर सकते हैं. 

यह प्लान केवल केरल सर्कल के लिए उपलब्ध है. 

Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo