Karbonn Aura Power 4G Plus 4,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच IPS डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 720x1280 है.

Karbonn Aura Power 4G Plus 4,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

मोबाइल निर्माता कंपनी Karbonn ने अपनी बजट 4G स्मार्टफोन लाइन के तहत Karbonn Aura Power 4G Plus लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 5,790 है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच IPS डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 720×1280 है. इस डिवाइस में 1.25GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 1GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. 

इस मैमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. Karbonn Aura Power 4G Plus में 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा के साथ LED फ्लैश मौजूद है. 

इस डिवाइस में 4000mAh बैटरी मौजूद है. यह बैटरी 16 घंटे का टॉकटाइम देती है. इस बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 400 घंटे है. इसके अलावा इस डिवाइस में  4G VoLTE, ब्लूटूथ WiFi, WiFi hotspot, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं. 

सोर्स

 

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo