Dhurandhar की OTT डिटेल्स आ गई सामने, जानिए कब और कहां देख पाएंगे भारतीय जासूस की कहानी, घर बैठे लें आनंद
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल कर ही रही है, लेकिन पर्दे के पीछे इसने एक और बड़ा धमाका कर दिया है. खबर है कि इस फिल्म ने अपनी डिजिटल रिलीज के लिए एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एक रिकॉर्ड तोड़ डील साइन की है.
Surveyदो पार्ट्स की डील: 65-65 करोड़ का गणित
बॉलीवुड हंगामा के एक सूत्र के मुताबिक, इस आंकड़े में फिल्म के दोनों भाग शामिल हैं. इनसाइडर ने कहा, “Netflix ने धुरंधर के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए 130 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इसमें दोनों भाग शामिल हैं. इसलिए, कोई कह सकता है कि धुरंधर पार्ट 1 और पार्ट 2 के लिए राइट्स लगभग 65 करोड़ रुपये (प्रत्येक) में बेचे गए थे.”
आज के स्केल्ड-डाउन OTT प्राइस मार्केट में इसे एक दुर्लभ ऊंचाई (rare high) कहते हुए, सूत्र ने कहा, “फिर भी, आज के समय में यह एक बड़ा आंकड़ा है जब OTT की कीमतें गिर गई हैं. साथ ही, यह रणवीर सिंह के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन (shot-in-the-arm) है. यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी OTT डील है.”
कहानी और कास्ट: पाकिस्तान में जासूसी
पाकिस्तान में सेट, ‘धुरंधर’ एक भारतीय जासूस का अनुसरण करती है जो ल्यारी गैंग्स (Lyari gangs) में घुसपैठ करता है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित और सच्ची घटनाओं पर आधारित, कहानी 2000 के दशक की शुरुआत में सामने आती है. कास्ट में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन के साथ-साथ सारा अर्जुन और राकेश बेदी शामिल हैं.
IT'S A TSUNAMI… #Dhurandhar continues to ROAR, ROCK, and RULE… The Tuesday [Day 5] numbers are monstrous, with several centres reporting higher occupancy than both Friday [Day 1] and Monday [Day 4].
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 10, 2025
Despite the makers not opting for discounted ticket pricing on Tuesday… pic.twitter.com/sWJ8YjhOAY
Dhurandhar की OTT रिलीज डेट
OTTplay के अनुसार, Dhurandhar जल्द Netflix पर दस्तक देने वाला है. यह फिल्म Netflix पर 30 जनवरी से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि, ऑफिशियली रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile