Airtel ने दिया झटका! बंद कर दिए ये सस्ते प्लान, 30 दिन की मिलती थी वैलिडिटी, अब यूजर्स के पास बचे ये ऑप्शन

Airtel ने दिया झटका! बंद कर दिए ये सस्ते प्लान, 30 दिन की मिलती थी वैलिडिटी, अब यूजर्स के पास बचे ये ऑप्शन

क्या आप भी उन Airtel यूजर्स में से हैं जो अपना डेली डेटा खत्म होने के बाद 100-150 रुपये का छोटा रिचार्ज करके काम चलाते थे? अगर हां, तो अगली बार रिचार्ज करने से पहले जरा रुक जाइए और अपनी लिस्ट चेक कर लीजिए. भारती एयरटेल ने चुपके से अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में बड़ी कैंची चलाई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी ने अपने दो सबसे लोकप्रिय और किफायती डेटा पैक्स को बंद कर दिया है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे. इनमें वह प्लान भी शामिल है जिस पर Airtel Thanks App के जरिए एक्स्ट्रा फ्री डेटा मिलता था. इसको फिर से टेलीकॉम इंडस्ट्री में टैरिफ हाइक की तरह देखा जा रहा है.

कौन से प्लान्स हुए बंद?

आइए सबसे पहले आपको उन दो प्लान्स के बारे में बताते हैं जिन्हें Airtel ने अलविदा कह दिया है.

121 रुपये का डेटा पैक: यह बहुत से यूजर्स का पसंदीदा था. इसमें कुल 6GB डेटा मिलता था, लेकिन अगर आप इसे Airtel Thanks App से रिचार्ज करते थे, तो आपको 2GB एक्स्ट्रा डेटा मुफ्त मिलता था. यानी कुल 8GB डेटा. यह उन लोगों के लिए एकदम सही था जिन्हें महीने भर के लिए थोड़ा अतिरिक्त इंटरनेट चाहिए होता था.

181 रुपये का OTT डेटा पैक: यह प्लान उन लोगों के लिए था जो मनोरंजन के शौकीन थे. इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 15GB डेटा और Airtel Xstream Play Premium का 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता था. अब यह पैक भी लिस्ट से गायब है.

अब आपके पास क्या विकल्प बचे हैं?

इन दो बड़े प्लान्स के हटने के बाद, Airtel के पास अब 30-दिन की वैलिडिटी वाले केवल चार डेटा पैक्स बचे हैं. अगर आपको पूरे महीने चलने वाला डेटा पैक चाहिए, तो अब आपको दूसरे ऑप्शन में से चुनना होगा.

  • 100 रुपये का पैक
  • 161 रुपये का पैक
  • 195 रुपये का पैक
  • 361 रुपये का पैक

ऐप से रिचार्ज करने पर मिलने वाले फायदे भी हो गए कम

121 रुपये के डेटा पैक को हटाने का एक और बड़ा मतलब है – ऐप-एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स में कमी. Airtel पहले अपने Airtel Thanks App को बढ़ावा देने के लिए कई पैक्स पर एक्स्ट्रा डेटा देता था. लेकिन अब, अगर हम ध्यान दें तो यह लाभ धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है. फिलहाल, केवल 77 रुपये का डेटा पैक ही ऐसा बचा है जिस पर यह लाभ मिलता है.

ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि अब ज्यादातर यूजर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए रिचार्ज करने के आदी हो चुके हैं. डिजिटल एडॉप्शन उस स्तर तक पहुंच गया है जहां टेल्को को लगता है कि अब यूजर्स को ऐप पर लाने के लिए ‘मुफ्त डेटा’ का लालच देने की जरूरत नहीं है.

कुल मिलाकर, Airtel ने अपने डेटा पैक्स को 11 विकल्पों तक सीमित कर दिया है, जिसमें 1-दिन, 2-दिन, 7-दिन और 30-दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल हैं. तो अगली बार रिचार्ज करते समय अपनी जरूरत के हिसाब से सही पैक चुनना न भूलें.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo