‘धुरंधर’ से पहले देखने के लिए ये 5 फिल्में हैं बेस्ट, मारकाट और एक्शन-थ्रिलर से खचाखच, आखिरी वाली सबकी ‘बाप’

‘धुरंधर’ से पहले देखने के लिए ये 5 फिल्में हैं बेस्ट, मारकाट और एक्शन-थ्रिलर से खचाखच, आखिरी वाली सबकी ‘बाप’

आजकल रणवीर सिंह और आदित्य धर की आने वाली फिल्म धुरंधर हर तरफ चर्चा में है. भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित इस स्पाई ड्रामा को बड़े पैमाने पर बनाया गया है, जिसमें अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. अगर आप भी धुरंधर का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए ऐसी 5 धमाकेदार फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें आप इसके आने से पहले देख सकते हैं और उसी तरह की हिंसा, मारकाट और इंटेंस एक्शन का अनुभव ले सकते हैं. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं, जिन्हें अब आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आदित्य धर इससे पहले उरी जैसी सुपरहिट फिल्म देकर अपनी क्षमता दिखा चुके हैं, जिसमें विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं धुरंधर का ट्रेलर लॉन्च होते ही दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई, इसके वॉयलेंट सीन और सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी ने लोगों को खूब प्रभावित किया है. रणवीर सिंह की यह फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अगर ट्रेलर ने आपको भी उत्साहित किया है, तो रिलीज से पहले ओटीटी पर उपलब्ध ये 5 टॉप-रेटेड फिल्में ज़रूर देखें.

Kill

इस लिस्ट की शुरुआत होती है किल से, जिसमें राघव जुयाल का खलनायक अवतार सबको चौंका गया था और लक्ष्य ललवानी मुख्य किरदार में नज़र आए थे. ट्रेन पर आधारित यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म खून-खराबे से भरपूर थी. किसी बड़े स्टार के बिना भी यह फिल्म टिकट विंडोज पर कामयाब साबित हुई.

Marco

2024 में रिलीज हुई मार्को को उस साल की सबसे वॉयलेंट फिल्म माना गया. यह एक गैंगस्टर की कहानी थी जिसमें मेकर्स ने बेरहमी और हिंसा की हदें पार कर दीं. बावजूद इसके, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की.

Animal

रणबीर कपूर की करियर-डेफाइनिंग फिल्मों में से एक एनिमल भी इसी कैटेगरी में आती है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह एक्शन-क्राइम ड्रामा अपने अत्यधिक हिंसक दृश्यों और इमोशनल इंटेंसिटी के कारण चर्चा में रही.

Salaar

प्रभास स्टारर सालार 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. प्रभास का भारी-भरकम एक्शन और खून-खराबे से भरे सीन दर्शकों को खूब पसंद आए। फिल्म में प्रभास कुल्हाड़ी से दुश्मनों का सफाया करते दिखे, जिसकी तुलना अक्सर एनिमल में रणबीर कपूर के दृश्यों से की गई.

Gangs of Wasseypur

अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर इस तरह की लिस्ट में कभी नहीं छूट सकती. मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग, डार्क ह्यूमर और गहरी कहानी ने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया.

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 2 घंटे 45 मिनट की फिल्म, अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी कहानी, IMDb रेटिंग 8.6

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo