दहशत में डुबो देगी 1 घंटा 52 मिनट की ये फिल्म, बिल्कुल न करें अकेले में देखने की गलती, कांप जाएगी रूह

दहशत में डुबो देगी 1 घंटा 52 मिनट की ये फिल्म, बिल्कुल न करें अकेले में देखने की गलती, कांप जाएगी रूह

अंधेरे को आपने हमेशा रात का हिस्सा माना होगा, लेकिन इस कहानी में वही अंधेरा एक ज़िंदा साए की तरह लोगों का पीछा करता है. एक शांत दिखाई देने वाला गांव सूरज ढलते ही खामोश दहशत में डूब जाता है. घरों में कैद लोग सांसे थामकर रात गुजरने का इंतज़ार करते हैं. हवा में ऐसी सर्द लहरें दौड़ती हैं कि रूह तक ठिठुर जाए. लगता है जैसे कोई अदृश्य ताकत चारों ओर मंडरा रही हो. एक घटना सबकी ज़िंदगी बदल देती है, और उसी पल से डर इस कदर फैल जाता है कि फिल्म का असली नाम ही ‘दहशत’ होना चाहिए.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आप भी ऐसी कहानियों के शौकीन हैं जिनमें रहस्य, डर और बेचैनी एक साथ मिलकर सिहरन पैदा करते हैं, तो आज हम आपको जिस फिल्म से रूबरू कराने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपका दिल तेजी से धड़कने लगेगा. इसकी कहानी इतनी तीव्र है कि आप चाहकर भी इसे रोक नहीं पाएंगे. इस फिल्म की पूरी दास्तान एक किरदार की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे बेचैनी, अनजानी परछाइयों और अदृश्य सायों का पीछा बार-बार परेशान करता है. समय के साथ राज खुलते हैं और समझ में आता है कि जो नजर आ रहा है, उसके पीछे कई गहरी और खतरनाक परतें छिपी हुई हैं.

फिल्म की कास्ट

दो जुड़वां बहनों के इर्द-गिर्द घूमती यह डरावनी दास्तान 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन रिजाल मंतोवान्ती ने किया है, जो अपने हॉरर स्टाइल के लिए मशहूर हैं. कलाकारों की बात करें तो इसमें लूना माया, दारियस सिनाथ्रिया, माकायला रोज हिली, इवोने दलर, डेनी रहमान सहित कई बेहतरीन चेहरे दिखाई देते हैं. लूना माया ने सुलास्त्रा की मां का रोल निभाया है, जबकि दारियस सिनाथ्रिया पिता बने हैं. दोनों की जुड़वां बेटियां सुमाला और कुमाला का किरदार माकायला रोज हिली ने निभाया है.

फिल्म की कहानी क्या है

यह इंडोनेशिया की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘सुमाला’ है. कहानी दो बहनों की है जिनमें से एक कमजोर और जिंदा है, जबकि दूसरी मौत के बाद भटकती आत्मा बनकर वापस लौटती है. मां द्वारा किया गया एक खतरनाक अनुष्ठान ऐसी शक्तियों को जगा देता है जिन्हें रोक पाना असंभव हो जाता है. डर से बेकाबू पिता अपनी ही बच्ची की जान ले लेता है, लेकिन उसकी आत्मा लौटकर बदले की आग में सबको झोंकना शुरू कर देती है.

IMDb रेटिंग

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. IMDb पर इसे लगभग 5.8 की रेटिंग मिली है. कई लोगों ने इसका भयानक वातावरण, मनोवैज्ञानिक डर और लोककथाओं से लिया गया ट्विस्ट काफी पसंद किया. हालांकि कुछ दर्शकों को शुरुआती हिस्सा धीमा लगा और उन्हें लगा कि सस्पेंस और गहरा हो सकता था. फिर भी यह एक मजबूत और सोचने को मजबूर कर देने वाली हॉरर फिल्म के रूप में सामने आई.

कहां देखें

फिलहाल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. ओटीटी पर आने के बाद इंडोनेशियाई हॉरर पसंद करने वाले दर्शकों के बीच इसे अच्छी लोकप्रियता मिली और कई लोगों ने इसे बाहर की बेहतरीन हॉरर फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया. अगर आप भी डर और रहस्य वाली फिल्मों का मजा लेते हैं, तो इस फिल्म को जरूर आजमाकर देखें.

यह भी पढ़ें: हो जाइए तैयार! 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी ये सबसे बड़ी मोस्ट-अवेटेड फिल्में, खूब लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo