आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं धर्मेंद्र की ये दमदार फिल्में, पहली वाली के तो एक-एक डॉयलॉग याद, OTT पर भी उपलब्ध
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत खराब चल रही है. इस बीच एक्टर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. भारतीय सिनेमा की दुनिया में अगर किसी अभिनेता ने अपनी सादगी, मेहनत और करिश्मे से दर्शकों के दिलों पर दशकों तक राज किया है, तो वह हैं धर्मेंद्र.
Survey1960 के दशक में फिल्म Dil Bhi Tera, Hum Bhi Tere से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र को उस समय 51 रुपये का वेतन मिला था. पर यह मामूली रकम जल्द ही उस इंसान के लिए एक महानायक बनने की यात्रा का शुरुआती पड़ाव साबित हुई. अपने दमदार एक्शन, रोमांस और नैचुरल कॉमिक टाइमिंग के चलते धर्मेंद्र ने वो मुकाम हासिल किया, जो शायद ही किसी और अभिनेता ने पाया हो. आइए नजर डालते हैं उनके कुछ बेहतरीन किरदारों पर जिन्होंने भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी.
Sholay
अगर भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार किरदारों की बात की जाए तो वीरू का नाम जरूर लिया जाएगा. Sholay में धर्मेंद्र का प्रदर्शन हास्य और गुस्से दोनों का एक शानदार संतुलन था.
अमिताभ बच्चन के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री ने इस फिल्म को अमर बना दिया.
उनकी जोड़ी का ‘बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ वाला डायलॉग आज भी दर्शकों की जुबान पर है. धर्मेंद्र ने इस किरदार को ऐसा जीवंत बनाया कि वीरू केवल एक किरदार नहीं, बल्कि भारतीय पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया.
Chupke Chupke
Chupke Chupke में धर्मेंद्र ने प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी का किरदार निभाया, जो शायद हिंदी सिनेमा की सबसे सूझबूझ भरी कॉमेडी में से एक है. यह फिल्म दिखाती है कि धर्मेंद्र सिर्फ एक्शन हीरो नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कॉमिक अभिनेता भी हैं. उनकी संवेदनशील हंसी, स्मार्ट एक्सप्रेशन और संवादों की परफेक्ट टाइमिंग ने फिल्म को कालजयी बना दिया. यह किरदार दर्शाता है कि धर्मेंद्र की अभिनय क्षमता रोमांटिक और गंभीर भूमिकाओं के साथ-साथ हल्के-फुल्के हास्य में भी उतनी ही प्रभावशाली है.
Haqeeqat
Haqeeqat धर्मेंद्र के करियर की उन फिल्मों में से है, जिसने उनकी गंभीरता और अभिनय गहराई को नई पहचान दी. एक सिपाही के रूप में उनका किरदार बेहद भावनात्मक और यथार्थपूर्ण था. उन्होंने युद्ध की पीड़ा, देशभक्ति और व्यक्तिगत बलिदान को इतने सजीव रूप में दिखाया कि दर्शक खुद उस दौर में लौट जाते हैं. यह प्रदर्शन धर्मेंद्र को एक संवेदनशील अभिनेता के रूप में स्थापित करता है, जिसने देशभक्ति को पर्दे पर बखूबी उतारा.
Apne
Apne धर्मेंद्र के परिवार सनी देओल और बॉबी देओल के साथ उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. फिल्म में उन्होंने एक रिटायर्ड बॉक्सर का किरदार निभाया, जो अपने परिवार की इज्जत और अपने करियर की आखिरी उम्मीद को बचाने की जंग लड़ता है. उनका प्रदर्शन दिल छू लेने वाला और सच्चाई से भरा था. यह किरदार धर्मेंद्र की भावनात्मक गहराई और परिवारिक मूल्यों के प्रति जुड़ाव को उजागर करता है.
सादगी में बसी महानता
धर्मेंद्र सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी एक मृदुभाषी, ज़मीन से जुड़े इंसान के रूप में जाने जाते हैं. उनका करियर छह दशकों से अधिक चला है और उन्होंने Phool Aur Patthar, Yaadon Ki Baaraat, Satyakam, Dost और Dream Girl जैसी दर्जनों हिट फिल्में दीं. आज भी वे भारतीय सिनेमा के He-Man माने जाते हैं जो न सिर्फ ताकतवर शरीर बल्कि मजबूत आत्मा के मालिक हैं.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile