कहीं और चल रहा है आपका Gmail अकाउंट, फोन हो जाएगा हैक, 2 मिनट में कर लें चेक
आपका Gmail अकाउंट सिर्फ ईमेल भेजने के लिए नहीं है. यह आपके एंड्रॉयड फोन की चाबी है, जिससे आपका गूगल प्ले स्टोर, बैंक डिटेल्स और ना जाने कितनी पर्सनल जानकारी जुड़ी होती है. अब सोचिए, क्या हो अगर आपका यही जीमेल अकाउंट किसी अनजान कंप्यूटर या फोन पर खुला रह गया हो?
Surveyयह आपकी प्राइवेसी के लिए एक बहुत बड़ा खतरा हो सकता है. लेकिन घबराइए नहीं! आप सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में यह पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉग-इन है और किसी भी अनजान डिवाइस से उसे तुरंत लॉग-आउट कर सकते हैं. आइए, जानते हैं अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने का यह पूरा प्रोसेस.
चेक करें कौन-कौन से डिवाइस पर है आपका अकाउंट लॉग-इन
यह जांचने का सबसे पहला और सबसे सीधा तरीका है. इससे आपको उन सभी फोन, लैपटॉप, और कंप्यूटर की लिस्ट मिल जाएगी जहां आपका अकाउंट फिलहाल एक्टिव है.
- स्टेप 1: सबसे पहले, अपने पीसी या फोन के ब्राउजर में myaccount.google.com पर जाएं.
- स्टेप 2: बाईं ओर दिए गए मेन्यू में ‘Security’ (सुरक्षा) ऑप्शन पर जाएं और नीचे स्क्रॉल करें.
- स्टेप 3: यहां आपको ‘Your Devices’ (आपके डिवाइस) का एक टैब दिखेगा. इस पर क्लिक करें और फिर ‘Manage All Devices’ चुनें.
- स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट आ जाएगी जहां आपने अपने Gmail अकाउंट से लॉग-इन किया है.
- स्टेप 5: अगर इस लिस्ट में आपको कोई ऐसा डिवाइस दिखता है जो आपका नहीं है, तो उस पर क्लिक करें और ‘Sign out’ का ऑप्शन चुनें.
सबसे जरूरी काम: किसी भी अनजान डिवाइस से साइन आउट करने के बाद, तुरंत अपना Gmail पासवर्ड रीसेट कर लें. यह सुनिश्चित करेगा कि हैकर दोबारा लॉग-इन न कर पाए.
अपनी Gmail एक्टिविटी पर रखें नजर
यह तरीका थोड़ा और डिटेल्ड है और आपको यह बताता है कि आपके अकाउंट पर कब और कहां से कोई संदिग्ध गतिविधि हुई है.
- स्टेप 1: अपने पीसी पर अपने Gmail अकाउंट में लॉग-इन करें.
- स्टेप 2: अपने इनबॉक्स में सबसे नीचे तक स्क्रॉल करें. यहां, नीचे दाएं कोने में, आपको ‘Details’ लिखा हुआ दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपके अकाउंट की हाल की सभी एक्टिविटी की जानकारी होगी, जैसे कि एक्सेस का प्रकार, IP एड्रेस, और समय.
- स्टेप 4: अगर आपको यहां कोई भी संदिग्ध एक्टिविटी (जैसे किसी अनजान IP एड्रेस या लोकेशन से लॉग-इन) दिखाई देती है, तो तुरंत अपना Gmail पासवर्ड बदलें.
थर्ड-पार्टी ऐप्स का मिसयूज चेक करें
कई बार हम अपने Gmail अकाउंट का इस्तेमाल करके कई थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स और ऐप्स पर लॉग-इन कर लेते हैं, और यहीं से हमारी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है.
- स्टेप 1: फिर से, myaccount.google.com पर जाएं और ‘Security’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 2: यहां, नीचे ‘Signing in to other sites’ सेक्शन तक स्क्रॉल करें.
- स्टेप 3: ‘Signing in with Google’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: यहां आपको उन सभी ऐप्स और वेबसाइट्स की लिस्ट दिखेगी, जहां आपने अपने Gmail का उपयोग करके लॉग-इन किया है. अगर आपको कोई भी अनधिकृत या संदिग्ध वेबसाइट या ऐप दिखाई दे, तो तुरंत उसका एक्सेस हटा दें.
यह भी पढ़ें: ChatGPT तो चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं GPT का मतलब? ज्यादातर लोग है अनजान, छिपा है गहरा राज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile