दिवाली आने से पहले कर लें तैयारी! घर की हवा हो जाएगी एकदम साफ, एयर प्यूरीफायर ही नहीं, ये 5 गैजेट्स से दूर रहेंगी बीमारी
बढ़ते प्रदूषण के इस दौर में, हम अक्सर बाहर की हवा को लेकर तो चिंतित रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर के अंदर की हवा भी उतनी ही या उससे कहीं ज्यादा प्रदूषित हो सकती है? धूल, एलर्जी पैदा करने वाले कण, और हानिकारक गैसें अक्सर हमारे घरों में छिपी होती हैं, जो हमारी सेहत पर बुरा असर डालती हैं.
Surveyलेकिन अच्छी बात यह है कि अब टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने घर की हवा को साफ और सुरक्षित बना सकते हैं. एयर प्यूरीफायर से लेकर स्मार्ट मॉनिटर तक, बाजार में कई ऐसे स्मार्ट गैजेट्स मौजूद हैं जो आपको और आपके परिवार को साफ हवा में सांस लेने में मदद कर सकते हैं. आइए, जानते हैं ऐसे ही 5 कमाल के गैजेट्स के बारे में.
एयर प्यूरीफायर
चलिए, शुरुआत करते हैं सबसे पॉपुलर और सबसे असरदार टूल एयर प्यूरीफायर से. यह डिवाइस हवा में मौजूद छोटे-से-छोटे कणों को भी फंसा लेता है. इसमें लगे HEPA फिल्टर्स, 0.3 माइक्रोन जितने छोटे कणों को भी पकड़ सकते हैं. जिनमें परागकण, पालतू जानवरों की रूसी, धूल और कुछ बैक्टीरिया शामिल हैं. अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं या किसी को एलर्जी की समस्या है, तो एयर प्यूरीफायर आपके लिए एक बहुत ही जरूरी गैजेट है. आजकल के कुछ एडवांस्ड मॉडल्स में HEPA फिल्ट्रेशन के साथ UV-C लाइट टेक्नोलॉजी भी आती है, जो हवा में मौजूद कीटाणुओं को मारकर सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करती है.
स्मार्ट एयर क्वालिटी मॉनिटर्स
अब, हवा को साफ करने से पहले यह जानना भी तो जरूरी है कि आपकी हवा में आखिर खराबी क्या है. यहीं पर काम आता है स्मार्ट एयर क्वालिटी मॉनिटर. यह एक छोटा सा सेंसर होता है जो आपके घर की हवा में मौजूद प्रदूषकों, जैसे कार्बन डाइऑक्साइड, हानिकारक गैसों (VOCs), PM 2.5 कणों, और नमी के स्तर को ट्रैक करता है.
यह सारा रियल-टाइम डेटा आपके मोबाइल ऐप पर दिखाता है, जिससे आपको यह पता चल जाता है कि कब कमरे की खिड़कियां खोलने की जरूरत है या कब प्यूरीफायर चलाना है.
ह्यूमिडिफायर्स
खासकर सर्दियों के महीनों में, घर के अंदर की हवा बहुत रूखी हो जाती है, जिससे सांस लेने में तकलीफ और त्वचा में जलन हो सकती है. स्मार्ट ह्यूमिडिफायर इसी समस्या का समाधान है. यह हवा में नमी के स्तर को 40% से 60% के बीच बनाए रखता है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए आदर्श है.
UV Air ट्रीटमेंट सिस्टम्स
यह एक एडवांस्ड गैजेट है जिसे अक्सर घर के HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) यूनिट्स के साथ इंटीग्रेट किया जाता है. यह गैजेट हवा के सर्कुलेट होने पर अल्ट्रावायलेट लाइट का उपयोग करके बैक्टीरिया, वायरस और फफूंद के बीजाणुओं को मारता है. यह फ्लू सीजन के दौरान या उन घरों में विशेष रूप से उपयोगी है जहां कमजोर इम्युनिटी वाले लोग रहते हैं.
स्मार्ट थर्मोस्टैट्स
आजकल के मॉडर्न स्मार्ट थर्मोस्टैट्स सिर्फ तापमान को कंट्रोल करने के अलावा एयर क्वालिटी की निगरानी भी करते हैं. वे यह पता लगा सकते हैं कि घर के अंदर की हवा कब प्रदूषित हो गई है और ऑटोमैटिक रूप से वेंटिलेशन सिस्टम को चालू करके हवा को ताजा कर सकते हैं. इनका रियल-टाइम डेटा मोबाइल ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile