डर और रोमांच से भरपूर टॉप हॉरर वेब सीरीज़, OTT पर अभी देखें!
अगर आपको डार्क, डरावनी और सुपरनैचुरल वेब सीरीज का रोमांच दिलचस्प लगता है, ऐसी कहानियाँ जिन्हें देखकर आपको अकेले घर में और घर से बाहर डर लगने लग जाए तो आपके Binge Watch List में यहाँ बताई कुछ फिल्में जरुर होनी चाहिए। यह कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें अंधेरा न सिर्फ कमरे में, बल्कि हर किरदार में नजर आता है, इन कहानियों में वैम्पायर, भूतो की चुहल, रहस्यमयी शक्तियाँ का नाच और न जाने क्या क्या देखने को मिल जाता है, जो आपके दिमाग की बत्ती गुल कर देने वाला है। अगर आप इस वीकेंड अपने घर में रहकर इसी तरह के मनोरंजन (OTT पर डरावनी वेब सीरीज) का एक अलग ही डॉज लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई कुछ फिल्मों को पहली फुर्सत मिलते ही देख लेना चाहिए। यहाँ आपको IMDb Rating हॉरर शो मिलने वाले हैं, इसके अलावा यहीं पर आप सुपरनैचुरल हिंदी सीरीज़ आदि का भी आनंद ले सकते हैं।
SurveyMarianne
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 7.3
इस फ्रेंच हॉरर में एक नॉवेलिस्ट अपनी कल्पना की चुड़ैल से टकराती है, पर जब उसकी लिखी कहानी सच हो जाती है, तब वह डर इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि उससे लड़ना कहीं न कहीं मुश्किल हो जाता है। ये कहानी आपको सहमा देने के लिए काफी है। मेरी राय में आपको एक बार इस कहानी को जरुर देखना चाहिए।
The Midnight Club
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 6.5
यह एक बेहतरीन हॉरर ड्रामा है, जो कुछ लोगों को कुछ अजीब कहानियाँ सुनाने और सुनने की दास्ताँ को सुनाती है। लेकिन एक समय आता है जब वह इन कहानियों को अनुभव करने लगते हैं, फिर जो कुछ होता है. वह आपको डराकर रख देने वाला है। इस कहानी को देखकर भी आप डर से भर जायेंगे और अकेले कहीं भी जाने में आपको फिर डर सताने लगेगा।
Haunted
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 4.7
एक डॉक्यूमेंट्री टच वाली दमदार सीरीज़ है, जिसमें असली लोग अपने भूतिया अनुभवों को खुद बयां करते हैं। हर एपिसोड में एक सच्ची घटना का डर, बेचैनी और रियल फील देखने को मिलता है। इस कहानी को भी आपको जरुर देखना चाहिए। आप इसे आसानी से Netflix पर सर्च बार में इसका नाम खोजकर देख सकते हैं।

Andhera
कहाँ देखें: Prime Video
IMDb Rating: 6.8
14 अगस्त को रिलीज़ हुई इस सीरीज़ में डार्कनेस का हर रूप आपको देखने को मिल जाने वाला है, इसके अलावा आपको इस सीरीज में डर और अदृश्य शक्तियों की अलग अलग चालें भी देखने को मिलने वाली हैं जो कहीं न कहीं आपके शरीर में एक सिहरन सी पैदा कर देंगी। आप इस वीकेंड Prime Video पर जाकर इसे देख सकते हैं।
टूथ परी
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 6.9
यह भी एक दमदार वेब सीरीज है, इस वेब सीरीज में फैंटेसी, हॉरर और रोमांस का अनोखा तालमेल नजर आने वाला है, यह कहानी एक एक अनोखी वैम्पायर लव स्टोरी है। एक और आपको इस कहानी को देखकर डर लगने वाला है, तो दूसरी ओर आपको एक सुंदर सी लव स्टोरी भी देखने को मिलने वाली है। आप इस वीकेंड इस शो को Netflix पर देख सकते हैं।
Ghoul
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 7.0
मैं पर्सनल तौर पर इस फिल्म को देखकर एक बार के लिए डर से भर गया था। इस कहानी को देखकर आपको कई हॉलीवुड की कहानी याद आ जाएँगी, क्योंकि कहानी की कहानी वहीँ से कुछ कुछ मैच करती है। कहानी में हिंसा, दहशत और सच के बीच की जो लाइन होती है, वह कहीं न कहीं धुंधली सी होने लगती है। अंधेरे में चमकती डरावनी साजिशें और गहरे राज़ हिस्टीरिया बढ़ने के लिए काफी हैं। मुझे लगता है कि आपको Netflix पर जाकर इस कहानी को एक बार जरुर देखना चाहिए।
इन सभी सीरीज़ में आपको सिर्फ डर, हॉरर या सस्पेंस नहीं, बल्कि इंसान की कमजोरियों, दोस्ती और हिम्मत का असली रंग देखने को मिलता है। अगर आप जिंदगी की डार्क साइड को डर के साथ देखना चाहते हैं तो आपके Binge Watch List में ये कहानियाँ जरुर होनी चाहिए।
आपको इनमें से कौन सी वेब सीरीज सबसे ज्यादा डरावनी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं!
नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की ये फिल्म बनी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, जानें OTT पर कब Release होगी 8.1 IMDb रेटिंग वाली मूवी
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile