WhatsApp में अब जोड़ सकते Instagram प्रोफाइल, फायदा जान फौरन कर लेंगे इस्तेमाल, जानें पूरी बात

WhatsApp में अब जोड़ सकते Instagram प्रोफाइल, फायदा जान फौरन कर लेंगे इस्तेमाल, जानें पूरी बात

WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी किया है. इसका वर्जन 2.25.23.19 है और इसे Google Play Beta Program के जरिए उपलब्ध कराया गया है. इस अपडेट में एक दिलचस्प फीचर शामिल किया गया है, जिसके जरिए अब यूजर्स अपने WhatsApp प्रोफाइल में वेरिफाइड Instagram प्रोफाइल लिंक जोड़ सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा शुरुआती चरण में है और सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध कराई गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कैसे काम करेगा नया फीचर?

इस फीचर के जरिए यूजर्स Meta के Accounts Center के माध्यम से अपने Instagram अकाउंट को WhatsApp से लिंक कर पाएंगे. जब कोई यूजर अपनी Instagram प्रोफाइल को लिंक करेगा और वेरिफाई कराएगा तो उसके प्रोफाइल लिंक के साथ एक सोशल आइकन दिखाई देगा.

यह आइकन इस बात का भरोसा दिलाता है कि लिंक किया गया Instagram अकाउंट वास्तव में उसी यूजर का है और किसी तरह का फर्जी या भ्रामक लिंक नहीं है. इससे वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट सीधे वहां पर क्लिक करके Instagram अकाउंट पर रिडायरेक्ट हो सकते हैं.

बीटा टेस्टर्स ने देखा नया बदलाव

कुछ बीटा टेस्टर्स ने इस अपडेट में इस फीचर को देखा है और इसके स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं. वेरिफाइड Instagram प्रोफाइल लिंक जुड़ने के बाद WhatsApp प्रोफाइल पर सीधे Instagram हैंडल और उसका आइकन दिखाई देगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जिन लोगों से आप जुड़ रहे हैं, वे यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि सामने वाला अकाउंट असली है और किसी तरह की गलत जानकारी से जुड़ा नहीं है.

सुरक्षा के लिहाज से अहम अपडेट

WhatsApp पर यह नया सिस्टम खास तौर पर यूजर्स को इम्परसनेशन (यानी किसी और का रूप धारण करने) से बचाने के लिए लाया गया है. पहले कई बार ऐसा होता था कि प्रोफाइल में लिंक जोड़े जाते थे लेकिन यह भरोसा नहीं होता था कि वह लिंक वास्तव में उसी व्यक्ति से जुड़ा है या नहीं.

अब अगर लिंक वेरिफाइड होगा तो Instagram का आइकन प्रोफाइल के साथ नज़र आएगा, लेकिन अगर लिंक वेरिफाइड नहीं है तो वहां सिर्फ एक जनरल लिंक आइकन और पूरा URL दिखाई देगा. इससे यूजर्स को आसानी से फर्क समझ आएगा कि कौन सा लिंक असली है और कौन सा साधारण लिंक.

जबरदस्ती नहीं है वेरिफिकेशन

यह फीचर सिर्फ Instagram लिंक पर लागू है, पूरे WhatsApp प्रोफाइल पर नहीं. यानी अगर कोई यूजर अपना Instagram लिंक वेरिफाई नहीं कराना चाहता, तो भी वह अपने प्रोफाइल में साधारण लिंक जोड़ सकता है. इस स्थिति में वहां सोशल आइकन की जगह जनरल लिंक आइकन दिखाई देगा. इस तरह यह फीचर पूरी तरह से वैकल्पिक है और किसी को भी अकाउंट लिंक करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.

आगे क्या हो सकता है?

फिलहाल यह फीचर सिर्फ Instagram लिंक तक सीमित है, लेकिन Meta भविष्य में इसे अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भी लागू कर सकता है. यानी आने वाले समय में Facebook या अन्य Meta-संबंधित प्लेटफॉर्म्स को भी WhatsApp प्रोफाइल से वेरिफाई करके जोड़ा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo