6000mAh बैटरी के साथ इंडिया का सबसे पतला फोन हुआ लॉन्च, बिना SIM कार्ड के भी कर सकते हैं कॉलिंग
Tecno ने आज भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है.
सबसे पतला होने के बावजूद भी इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है.
यह स्मार्टफोन ऑफलाइन कॉलिंग सपोर्ट करता है.
Tecno ने आज भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Tecno Spark Go 5G लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे पतला 5G फोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.99mm है. पतले डिज़ाइन के बावजूद इसमें लंबी बैटरी लाइफ के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. यह डिवाइस मीडियाटेक के दमदार चिपसेट पर चलता है और इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें एआई-आधारित फीचर्स जैसे सर्कल टू सर्च और अन्य भी शामिल हैं। चलिए अब इस नए टेक्नो फोन के स्पेक्स और कीमत आदि पर एक नज़र डालते हैं.
SurveyTecno Spark Go 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark Go 5G स्मार्टफोन HiOS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है. इसमें 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में 4GB रैम और मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 प्रोसेसर है. रैम को 4GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है.
फोन में एआई राइटिंग असिस्टेंट और सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो प्रोडक्टिविटी और सुविधा बढ़ाते हैं. साथ ही, यह ऑफलाइन कॉलिंग सपोर्ट करता है, जिससे बिना सिम कार्ड या एक्टिव नेटवर्क के भी कॉल की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Coolie vs War 2: वॉर 2 के मुकाबले रजनीकांत की फिल्म बनी फैन्स की पहली पसंद, पहले ही दिन तोड़ डाला बॉक्स ऑफिस
फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark Go 5G में 50MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी 6000mAh की बड़ी बैटरी स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिसे एक चार्ज में लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
डिवाइस में Ella AI मौजूद है, जो हिंदी, मराठी और गुजराती सहित कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है. इस फोन का वजन 194 ग्राम है और मोटाई 7.99mm है.
Tecno Spark Go 5G की कीमत
टेक्नो स्पार्क गो 5G स्काई ब्लू, बिकानेर रेड, ग्रीन और इंक ब्लू कलर ऑप्शन्स में मिलेगा. 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है. इसकी सेल 21 अगस्त से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile