भारत के प्रमुख ऑडियो और वियरबल ब्रैंड फायर-बोल्ट भारतीय बाज़ार में एक अनूठा स्मार्टवॉच, फायर-बोल्ट् 360, उतारा है। इस मौके पर फायर-बोल्ट ने लोकप्रिय एक्टर विक्कीट कौशल को होना ब्रांड एम्बेसडर भी घोषित किया। इस नई स्मामर्टवॉच – फायर-बोल्टे 360 में एक रोटेटिंग मैन्यूज और 2,000 से अधिक इन-बिल्टा गेम्स् हैं और इसे मात्र 3,499 रु की कीमत पर पेश किया गया है। नई स्मायर्टवॉच और ब्रैंड एंबैसडर दोनों ही फायर बोल्टत की एनर्जी, एक्श3न, डायनमिज्मा तथा फैशन जैसी खूबियों से मेल खाते हैं।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
फायर-बोल्टत 360 में SPO2 मॉनीटर लगा है जो रियल टाइम में ब्लगड ऑक्सीईजन लैवल की जानकारी देता है। इसके अलावा, इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनीटर और ब्लमड प्रेशर ट्रैकर भी है। अनेक खूबियों और विशिष्टAताओं से लैस, इस स्माहर्टवॉच में मेडिटेटिव ब्रीदिंग फीचर भी जोड़ा गया है जो यूज़र्स को श्वकसन व्याषयाम करने के लिए प्रेरित करेगा जो कि तनाव मुक्ति तथा मानसिक स्वा स्य्जन के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। हृदय संबंधी मेट्रिक्स् के अलावा, स्मा र्टवॉच में रोटेटिंग यूआई इंटरफेस भी है जिसकी मदद से मोड्स, फोल्डैर्स और ऍप्सर के बीच आसानी से टॉगल किया जा सकता है।
ब्रैंड और स्मा र्टवॉच के साथ जुड़ने को ले कर विक्कीय कौशल ने कहा, ''फायर-बोल्टी 360 युवा भारत का साथ ही है जो उन्हेंर कहीं भी अपने स्वा स्य्ाव पर नज़र रखने की सुविधा देगी और साथ ही, इन-बिल्टा गेम्स के चलते उनका मनोरंजन भी करेगी। मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसे स्वरदेशी ब्रैंड के साथ जुडा हूं जो टैक्नोरलॉजी की मदद से स्वाभस्य्ेग को प्राथमिकता देती है।''
फायर-बोल्ट के सह-संस्थापक आयूषी और अर्नव किशोर ने कहा, “हमने अपनी नवीनतम स्मा र्टवॉच के प्रमोशन के लिए श्री विक्कीझ कौशल को इसलिए चुना क्योंसकि वे प्रेरक और आकर्षक शख्सियत हैं जिससे हर युवा भारतीय अलग-अलग स्तषर पर जुड़ाव महसूस करता है। वे हमारे ब्रैंड के एनर्जी और एक्शेन संबंधी मूल्योंA को दर्शाते हैं और उनसे जुड़ाव का अपनी तरह की अनूठी स्माेर्टवॉच 360 के लॉन्चू से बेहतर मौका नहीं हो सकता था।''
फायर-बोल्टे 360 में हाइ डेफिनेशन लार्ज स्क्रीवन, टिकाऊ मैटल बॉडी है और यह क्लाटसिक, एलीगेंट तथा स्पोयर्टी है। स्मा'र्टवॉच में मजबूत बैटरी लगी है जो पूरी तरह चार्ज होने पर कम-से-कम 8 दिनों तक चलती है, बेशक इस दौरान इसे लगातार इस्तेेमाल भी किया जाता रहे। इसमें फुल पावर स्टैंोडबाय भी है जिससे इसकी पावर 20 दिनों तक सुरक्षित रह सकती है। साथ ही, यह अनेक किस्मा के वॉच फेस और स्पो र्ट्स मोड्स के साथ आती है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile